लखनऊ :अलीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम आरोपी राजकुमार अपनी पत्नी की सरेआम सड़क पर हत्याकर फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस ने तत्काल प्रभाव से टीम गठित कर अभियुक्त को थाना बख्शी तालाब की गोयल चौकी के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त धारदार गड़ासा भी बरामद किया है.
अभियुक्त राजकुमार(30) पुत्र चंद्रिका अपनी पत्नी की हत्या करके फरार हो गया था. अभियुक्त की शादी करीब 11 वर्ष पहले हुई थी लेकिन 4 वर्षों से अभियुक्त और उसकी पत्नी अलग रह रहे थे. मृतक रिंकी अलग रहकर लोगों के घर जाकर झाड़ू-पोछा कर अपनी जीविका चलाती थी. वहीं, आरोपी पति प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. इसी बीच अभियुक्त राजकुमार को अपनी पत्नी पर दूसरे से अवैध संबंध को शक होने लगा. इस कारण अपनी पत्नी की हत्या कर वह फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.