लखनऊ :राजधानी के रहीमाबाद में युवक के शादी से इनकार करने से आहत युवती ने खुदकुशी कर ली. तबीयत बिगड़ने पर परिजन सीएचसी ले गए. डॉक्टर ने हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, रहीमाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति की बेटी की शादी का रिश्ता एक वर्ष पूर्व हरदोई जनपद के अतरौली थाना में रहने वाले युवक के साथ में तय हुई थी. बीती तीन सितंबर को बीमारी के चलते युवक की मौत हो गई थी. परिवार के मुखिया की मौत से परिवार पर बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया. इसी बीच युवक ने युवती से फोन पर शादी के रिश्ते को तोड़ने की बात कही. शादी का रिश्ता टूट जाने से युवती परेशान रहने लगी. 20 सितंबर की रात युवती ने घर पर ही खुदकुशी का प्रयास किया. आनन-फानन में परिजन ने युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. 10 दिन तक इलाज होने के बाद युवती की मौत हो गई. मृतका की मां ने बताया कि 'उनकी दो लड़कियां और तीन लड़के हैं. युवती की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.'