लखनऊ :पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के बैनर तले रेलवे स्टेडियम चारबाग में आयोजित प्रान्तीय हुंकार रैली में कर्मचारियों ने सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की पुरजोर तरीके से मांग उठाई है. प्रदेशभर के विभिन्न विभागों से जुड़े हजारों की संख्या में कर्मचारी लखनऊ पहुंचे और यहां पर पेंशन बहाली की हुंकार रैली में हिस्सा लिया. इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि 'पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है, इसे हरहाल में सरकार को देना ही होगा. पुरानी पेंशन बहाली के अलावा हमें कोई विकल्प स्वीकार नहीं होगा.' हुंकार रैली में केन्द्रीय व राज्य कर्मचारी जिनमें रेलवे, पोस्टल, प्रतिरक्षा, आयकर, शिक्षक और राज्य सरकार के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.
रैली को मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुए पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के राष्ट्रीय संयोजक शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि '21 जनवरी को नई दिल्ली में सम्पन्न राष्ट्रीय अधिवेशन में सर्वसम्मति से निधारित किये गये कार्यक्रम के अनुपालन में प्रतिमाह पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. केन्द्र सरकार की नई पेंशन स्कीम की समीक्षा के लिए चार सदस्यीय कमेटी की घोषणा वित्त मंत्री ने 23 मार्च को की और इसकी एक बैठक भी नौ जून को आयोजित हुई. उन्होंने कहा कि यह प्रचंड हुंकार रैली सरकार के लिए एक चेतावनी है व उसे आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भी इसे एक राजनैतिक मुद्दे के रूप में देखना चाहिए. चेतावनी दी की अगर सरकार पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा नहीं करती है तो देश भर के लाखों कर्मचारी आम चुनावों में उस पार्टी को वोट देने पर विचार करेंगे, जो पुरानी पेंशन बहाली की बात करेगा.'
कामरेड हरि किशोर तिवारी ने कहा कि 'पूर्व में उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वर्तमान रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह समेत 56 सांसदों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखा है. इस सम्बन्ध में अगर समय रहते केन्द्र सरकार निर्णय नहीं लेती है तो सरकारी कर्मचारियों के समक्ष हड़ताल के अतिरिक्त कोई अन्य विकल्प नहीं दिखाई देता है.' प्रदेश संयोजक कामरेड आरके पांडेय ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश देश को नेतृत्व प्रदान करता रहा है व सरकारी कर्मचारियों की हर प्रमुख मांग को यहीं से प्राप्त जन-समर्थन के आधार पर मनवाने में सफलता मिली है व आज की रैली सरकार के लिए एक आइना है.'
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने तेज की तैयारी, बनाई यह रणनीति
रैली में शामिल होने आए शिक्षक संघ के नेता महेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि 'पेंशन हमारा अधिकार है और हमारा अधिकार कोई छीन नहीं सकता है. हमें पूरी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर जरूर ध्यान देंगे.'