लखनऊ:नए कृषि कानून के विरोध में समाजवादी पार्टी ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया. सरोजनी नगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे अनुराग यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि निश्चित रूप से केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण किसान लगातार बेहाल हो रहे हैं और किसानों को काफी समस्या हो रही हैं. यह सरकार किसान विरोधी है.
विरोध प्रदर्शन कर दीं गिरफ्तारियां
समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. इस दौरान लगभग 200 से अधिक समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. इस विरोध प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.