लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अगर इस समय सबसे ज्यादा चर्चा किसी की हो रही है तो वह है मुसलमानों की. इस बार लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र के मुस्लिम मतदाता सपा, बसपा व कांग्रेस की तरफ मुड़ते नहीं दिखाई दे रहे हैं. प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर मुस्लिम मतदाता बीजेपी की तरफ आकर्षित होते दिखाई दे रहे हैं. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने सैकड़ों मुसलमानों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.
मुस्लिम मतदाताओं का कहना है कि भाजपा ने सभी धर्म और समाज के लोगों को मुफ्त राशन, पक्का मकान, मुफ्त गैस, बिजली कनेक्शन व अन्य लाभ दिया है जिसके चलते हमारा वोट बीजेपी को जाएगा.
मलिहाबाद विधानसभा के अंतर्गत माल ब्लॉक में अनीस, अब्दुल गफ्फार, इस्लाम, कयूम, अशफाक अली, इरफान पठान, प्रधान इकबाल समेत सैकड़ों की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने आकर भाजपा को समर्थन दिया और उन्होंने कहा आज सभी धर्म और समाज के लोगों को मुफ्त में राशन, पक्का मकान, मुफ्त गैस सिलेंडर, बिजली कनेक्शन और तमाम योजनाओं का लाभ मिल रहा है. यह सभी गरीबों को मिलता रहे. इसलिए हम लोग बीजेपी को वोट देंगे.