उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

करवट बदलती मुस्लिम सियासत: चुनाव के पहले सैकड़ों अल्पसंख्यक BJP में शामिल - Hundreds of Muslims join bjp

राजधानी लखनऊ में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने बीजेपी का दामन थामा. सांसद कौशल किशोर ने सभी को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई.

करवट बदलती मुस्लिम सियासत
करवट बदलती मुस्लिम सियासत

By

Published : Feb 9, 2022, 8:17 AM IST

Updated : Feb 9, 2022, 8:30 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अगर इस समय सबसे ज्यादा चर्चा किसी की हो रही है तो वह है मुसलमानों की. इस बार लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र के मुस्लिम मतदाता सपा, बसपा व कांग्रेस की तरफ मुड़ते नहीं दिखाई दे रहे हैं. प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर मुस्लिम मतदाता बीजेपी की तरफ आकर्षित होते दिखाई दे रहे हैं. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने सैकड़ों मुसलमानों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.

मुस्लिम मतदाताओं का कहना है कि भाजपा ने सभी धर्म और समाज के लोगों को मुफ्त राशन, पक्का मकान, मुफ्त गैस, बिजली कनेक्शन व अन्य लाभ दिया है जिसके चलते हमारा वोट बीजेपी को जाएगा.

जानकारी देते सांसद कौशल किशोर.

मलिहाबाद विधानसभा के अंतर्गत माल ब्लॉक में अनीस, अब्दुल गफ्फार, इस्लाम, कयूम, अशफाक अली, इरफान पठान, प्रधान इकबाल समेत सैकड़ों की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने आकर भाजपा को समर्थन दिया और उन्होंने कहा आज सभी धर्म और समाज के लोगों को मुफ्त में राशन, पक्का मकान, मुफ्त गैस सिलेंडर, बिजली कनेक्शन और तमाम योजनाओं का लाभ मिल रहा है. यह सभी गरीबों को मिलता रहे. इसलिए हम लोग बीजेपी को वोट देंगे.

भाजप शासन में मुसलमान सबसे सुरक्षित: सांसद कौशल किशोर
लखनऊ के मोहनलालगंज से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने विधानसभा चुनावों में अल्पसंख्यक समुदाय से भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा शासन में मुसलमान 'सबसे सुरक्षित और खुश' हैं. जबकि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी उन्हें केवल 'वोट बैंक' मानती हैं.

केंद्र और राज्यों में बीजेपी सरकारों द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया और कहा गया कि पार्टी देश में मुसलमानों की सबसे बड़ी शुभचिंतक है. एमआरएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, सपा और बसपा सहित विपक्षी दलों ने मुसलमानों को केवल अपना वोट बैंक माना है और सत्ता में आने के बाद, उन्होंने समुदाय के सदस्यों को गरीबी, अशिक्षा, पिछड़ापन और तीन तलाक जैसे अत्याचार दिए. गौरतलब है कि केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने सैकड़ों मुस्लिमों को भाजपा की सदस्यता दिलाई.

इसे भी पढे़ं-'तालीम और तिजारत' से लेकर 'टिफिन मीटिंग' तक, ये है मुस्लिम मतों के लिए बीजेपी का प्लान

Last Updated : Feb 9, 2022, 8:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details