लखनऊ:उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों की विधानसभाओं में कांग्रेसियों ने किसान संदेश यात्रा निकाली. इस दौरान प्रदेश भर में उनकी गिरफ्तारियां भी हुईं. तमाम जिलों से कांग्रेसियों के किसान संदेश यात्रा निकालने की खबरें सामने आईं. वहीं यात्रा निकालने वाले पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. लखनऊ के बक्शी का तालाब विधानसभा में किसान संदेश यात्रा निकालने वाले कांग्रेस के मीडिया संयोजक लल्लन कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.
मीडिया संयोजक लल्लन कुमार के साथ मुन्ना लाल भारती, अतुल शुक्ला, उदय भान सिंह कठवारा, सुनील कुम्हरावा, अखिलेश डेरवा, धन्नजय सिंह, पिंटू यादव, राहुल रमपुरवा, रामपाल जलालपुर समेत 125 कांग्रेसियों पर भी एफआईआर दर्ज हुई. बता दें कि 28 दिसंबर को कांग्रेस के स्थापना दिवस से कांग्रेस हर विधानसभा में तीन दिनों तक किसान संदेश पदयात्रा निकाल रही है.
प्रदेश के हर जिले में कांग्रेस किसान संदेश पदयात्रा जारी है. कई जिलों में गिरफ्तारियों का दौर जारी है. कांग्रेस के नेता लगातार हिरासत में लिए जा रहे हैं. 28 दिसंबर को कांग्रेस मुख्यालय से प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने किसान संदेश यात्रा की शुरुआत करनी चाही, लेकिन पुलिस ने उन्हें गेट से बाहर ही नहीं निकलने दिया. इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ वे दिनभर कांग्रेस कार्यालय पर उपवास करने बैठ गए थे.
प्रयागराज में कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया
कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस के बाद से कांग्रेस तीन दिवसीय संदेश यात्रा निकाल रही है. इस दौरान प्रयागराज के खुल्दाबाद रेलवे स्टेशन चौराहे पर मंगलवार को जुटे कई कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस, प्रदेश सरकार के इशारे पर काम कर रही है.