उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संजना किन्नर समेत सैकड़ों लोगों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि हम लोगों का आम आदमी पार्टी पर भरोसा बढ़ा है. लोग समझ रहे हैं कि संकट की घड़ी में आम आदमी पार्टी ही उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ खड़ी है. युवाओं में पार्टी के प्रति आकर्षण है.

आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेते युवा
आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेते युवा

By

Published : Jun 6, 2021, 5:40 AM IST

लखनऊः समाजसेवी संजना किन्नर समेत सैकड़ों युवाओं ने शनिवार को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने इन्हें पार्टी की टोपी पहना कर पार्टी में शामिल किया. संजना किन्नर ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने जो रोल मॉडल प्रस्तुत किया है उस से प्रेरित होकर युवा आम आदमी पार्टी मैं शामिल हो रहे हैं. पार्टी उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्ष की भूमिका निभा रही है.



आम लोगों का आप पर बड़ा भरोसा
सभाजीत सिंह ने कहा कि हम लोगों का आम आदमी पार्टी पर भरोसा बढ़ा है. लोग समझ रहे हैं कि संकट की घड़ी में आम आदमी पार्टी ही उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ खड़ी है. युवाओं में पार्टी के प्रति आकर्षण है. पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है आम जनता के साथ-साथ विभिन्न विभिन्न पार्टियों के लोग और समाजसेवी आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं.

पढ़ें-नमामि गंगे परियोजना में हजारों करोड़ रुपये का हुआ बंदरबांटः संजय सिंह


इन लोगों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन
जिन लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली उसमें प्रमुख रूप से युवा समाजसेवी संजना किन्नर, राधा देवी, ताहिर खान, गौरी शंकर, दीपक कुमार चौरसिया, रोहित, अरविंद, पंकज, रवि तिवारी, संदीप तिवारी, आशुतोष मिश्रा आयुष राज, संस्कार खरे, मोहम्मद अरमान इकबाल खान, रत्नेश कुमार, मोहम्मद जीशान आदि शामिल हैं. इस अवसर पर प्रदेश सह प्रभारी नदीम अशरफ जायसी महानगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details