लखनऊ :जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से ही सक्रिय हुए दक्षिणी पश्चिमी मानसून के कारण उत्तर प्रदेश में जमकर बारिश हुई. बारिश के कारण कई गांव में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई, वहीं गंगा व यमुना नदी का जलस्तर अब भी बढ़ा हुआ है. जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 13 लोगों की जान भी चली गई, जिसमें 10 लोगों की मौत डूबने से, वहीं दो लोगों की मौत सर्पदंश से तथा एक की मौत अतिवृष्टि से हुई. पिछले दो दिनों से मानसून की रफ्तार सुस्त हो गई है, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में दो से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है. तापमान में वृद्धि दर्ज होने से उमस वाली गर्मी शुरू हो गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अभी रविवार तक उत्तर प्रदेश में मानसून की गतिविधियां कमजोर रहेगी. सोमवार से एक बार फिर भारी व कही हल्की बारिश होगी.
प्रमुख शहरों के तापमान :राजधानी लखनऊ में गुरुवार को आसमान साफ रहा. सुबह से ही तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान में भी 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. तेज धूप निकलने से उमस भरी गर्मी से राजधानीवासी बेहाल रहे. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में कुछ जगहों पर बादलों की आवाजाही रहेगी. ज्यादातर आसमान साफ रहेगा, तेज धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.