उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Weather Update : तीन दिनों तक जारी रहेगी उमस वाली गर्मी, जानिए अन्य जिलों का हाल - अधिकतम तापमान

बीते दिनों यूपी के कई जिलों में जमकर बारिश हुई. भारी बारिश के चलते कई जगहों पर बाढ़ की भी स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं तापमान में वृद्धि के चलते उमस वाली गर्मी शुरू हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 21, 2023, 8:51 AM IST

लखनऊ :जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से ही सक्रिय हुए दक्षिणी पश्चिमी मानसून के कारण उत्तर प्रदेश में जमकर बारिश हुई. बारिश के कारण कई गांव में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई, वहीं गंगा व यमुना नदी का जलस्तर अब भी बढ़ा हुआ है. जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 13 लोगों की जान भी चली गई, जिसमें 10 लोगों की मौत डूबने से, वहीं दो लोगों की मौत सर्पदंश से तथा एक की मौत अतिवृष्टि से हुई. पिछले दो दिनों से मानसून की रफ्तार सुस्त हो गई है, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में दो से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है. तापमान में वृद्धि दर्ज होने से उमस वाली गर्मी शुरू हो गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अभी रविवार तक उत्तर प्रदेश में मानसून की गतिविधियां कमजोर रहेगी. सोमवार से एक बार फिर भारी व कही हल्की बारिश होगी.


उमस वाली गर्मी शुरू


प्रमुख शहरों के तापमान :राजधानी लखनऊ में गुरुवार को आसमान साफ रहा. सुबह से ही तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान में भी 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. तेज धूप निकलने से उमस भरी गर्मी से राजधानीवासी बेहाल रहे. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में कुछ जगहों पर बादलों की आवाजाही रहेगी. ज्यादातर आसमान साफ रहेगा, तेज धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर का मौसम



मेरठ :मेरठ में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

वाराणसी का तापमान



आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

गोरखपुर का मौसम



मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश में आने वाले तीन दिनों तक मानसून कमजोर रहेगा. एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने के साथ ही ज्यादातर इलाकों में मौसम सूखा रहेगा. सोमवार से मानसून फिर से सक्रिय होने के साथ ही उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश होगी. इस दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान में दो से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी.'

यह भी पढ़ें : सीएम योगी से मिले ओमप्रकाश राजभर, नये सियासी समीकरणों पर हुई बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details