उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शताब्दी, हमसफर, एसी एक्सप्रेस के लिए आज से शुरू होगा रिजर्वेशन, 12 सितंबर से चलेंगी ट्रेन

पांच महीने बाद 12 सितंबर से लखनऊ-दिल्ली रूट पर हमसफर, शताब्दी और एसी एक्सप्रेस ट्रेनें फिर से पटरी पर दौड़ेंगी. दरअसल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 12 सितंबर से देशभर में 80 और रेलगाड़ियों को चलाने का फैसला लिया है. इनमें से 8 जोड़ी ट्रेनें चारबाग और लखनऊ जंक्शन से भी होकर गुजरेंगी. जिसके लिए आज से रिजर्वेशन शुरू हो जाएगा.

By

Published : Sep 10, 2020, 1:16 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 6:09 AM IST

lcuknow news
लखनऊ जंक्शन

लखनऊ:यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए रेलवे ने 12 सितंबर से देशभर में 80 और ट्रेनों के संचालन शुरू करने का फैसला लिया है.इसमें चारबाग स्टेशन और लखनऊ जंक्शन से 8 जोड़ी यानी 16 गाड़ियों का संचालन होगा. इनमें लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस और एसी एक्सप्रेस भी शामिल हैं. इन ट्रेनों के लिए यात्री 10 सितंबर से अपना रिजर्वेशन करा सकेंगे. ऑनलाइन रिजर्वेशन के साथ ही स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर भी यात्री अपना आरक्षण करा सकते हैं. आज सुबह 8:00 बजे से इन ट्रेनों में सीटों की बुकिंग प्रारंभ हो जाएगी.

लखनऊ से इन ट्रेनों का होगा संचालन

ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम कहां से कहां तक
02003/04 स्वर्ण शताब्दी स्पेशल लखनऊ जं-नई दिल्ली
02429/30 एसी स्पेशल लखनऊ-नई दिल्ली
05007/08 कृषक स्पेशल वाराणसी सिटी-लखनऊ जं
02571/72 हमसफर स्पेशल गोरखपुर-दिल्ली
02591/92 गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल गोरखपुर-यशवंतपुर
05909/10 अवध-असम स्पेशल डिब्रूगढ़-लालगढ़
03307/08 गंगा-सतलज स्पेशल धनबाद- फिरोजपुर
05933/34 डिब्रूगढ़-अमृतसर स्पेशल डिब्रूगढ़-अमृतसर

इन ट्रेनों के यार्ड से वापस पटरी पर आ जाने से रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर से रौनक वापस लौट आएगी. ट्रेनों के संचालन से सूने पड़े स्टेशन यात्रियों से गुलजार होगें और साढ़े पांच महीने बाद स्टेशनों पर भीड़-भाड़ देखने को मिलेगी. कोरोना संक्रमण की वजह से रेलवे ने मार्च में ट्रेनों का संचालन पूरी तरीके से बंद कर दिया था. इसके बाद 1 जून से देशभर में करीब 200 ट्रेनों का संचालन शुरू किया, जिसमें लखनऊ से गोमती एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, पुष्पक एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया गया. अब शनिवार से अन्य गाड़ियों का संचालन शुरू किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 6:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details