लखनऊ :परिवहन विभाग पांच जनवरी से चार फरवरी तक प्रदेश भर में सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रहा है. इसी क्रम में सोमवार को उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी, परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह और बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने लॉ मार्टिनियर कॉलेज में हजारों छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई. इसके अलावा प्रदेशभर में मानव शृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा सप्ताह की शपथ दिलाई जा रही है.
लॉ मार्टिनियर कॉलेज में परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा के लिए दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पांच जनवरी से चार फरवरी तक सड़क सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इसी परिप्रेक्ष्य में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. मानव शृंखला बनाई जा रही है. छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई. मुख्यमंत्री कहते हैं कि कोरोना काल में जितनी मौत नहीं हुईं उतनी अकेले सड़क दुर्घटनाओं में होती हैं. सबसे ज्यादा नौजवान ही दुर्घटना में मृत्यु का शिकार होते हैं. इसलिए इस बार परिवहन विभाग ने कोशिश की है कि छात्रों से ही इसकी शुरुआत की जाए. उन्हें सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई जाए. उन्हें जागरूक किया जाए.
परिवहन मंत्री ने कहा कि सोनभद्र के बायोलॉजी के छात्र ने ऐसी बाइक बनाई है जो बिना हेलमेट पहने स्टार्ट ही नहीं हो सकती. उस लड़के से मैं खुद मिला और देखा कि उसने एक ऐसी डिवाइस बनाई है जो हेलमेट में लगी है और हेलमेट पहनते ही गाड़ी स्टार्ट होगी. हेलमेट उतारते ही गाड़ी बंद हो जाएगी. इतना ही नहीं शराब की बॉटल भी अगर पास है तो भी गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी. परिवहन मंत्री ने कहा कि मैंने खुद चेक किया एक बोतल लेकर जैसे ही गाड़ी के पास गया. गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई. गाड़ी के पास से बोतल हटाते ही स्टार्ट हो गई और पास लाते ही बंद हो गई. इसके बारे में मैं आनंद महिंद्रा से भी बताऊंगा और देश भर में इस तरह का ही हेलमेट इस्तेमाल कराने के लिए विचार करेंगे. माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने कहा कि आपने जो शपथ ली है उसे जीवन भर याद रखने की जरूरत है. इन नियमों का जीवन रहने तक पालन करना आवश्यक है.
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि इस मानव शृंखला को टूटने नहीं देना है. जो आज हमने शपथ ली है जो विचार साझा किए हैं उसे आगे लेकर जाना है. मुख्यमंत्री हमेशा चिंतित रहते हैं क्योंकि जैसे-जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर हो रहा है सड़कें बेहतर हो रही हैं. सारी सुविधाएं प्रदेश के सरकार की तरफ से प्रोवाइड कराई जा रही हैं. उसके साथ-साथ जब बेहतर सड़कें होंगी तो हम सब लोगों का फर्ज बनता है कि सड़क सुरक्षा के जितने नियम हैं उनका पालन किया जाए. हेलमेट लगाया जाए. सीट बेल्ट लगाई जाए. लेन को फॉलो किया जाए.
वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कक्षा 11 के जिस छात्र ने जो डिवाइस बनाई वह हम सबके लिए प्रेरणादायक है. उसे हमें अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आप बच्चे हैं. आप सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन जरूर करें. वाहन चलाते समय आपस में कंपटीशन न करें. हाथ छोड़कर दो पहिया वाहन ना चलाएं. स्टंट बिल्कुल ना करें. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आप का जागरूक होना बेहद आवश्यक है. आप जागरूक रहें. किसी भी कीमत पर वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करें. शराब का सेवन बिल्कुल भी न करें. अगर सड़क पर किसी के साथ कोई दुर्घटना होती है तो उसकी मदद जरूर करें. कार्यक्रम में प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वर लू, परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार, अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग, एडीशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सड़क सुरक्षा पुष्पसेन सत्यार्थी, आरटीओ आरपी द्विवेदी, आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप कुमार पंकज, एआरटीओ (प्रशासन) अखिलेश द्विवेदी, एआरटीओ उदित नारायण पांडेय, एआरटीओ प्रवर्तन सिद्धार्थ यादव, एआरटीओ (प्रवर्तन) अमित राजन राय, एआरटीओ (प्रशासन) हिमांशु जैन, पीटीओ अनीता वर्मा के अलावा परिवहन विभाग और परिवहन निगम से जुड़े तमाम अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : Get better marks in biology : जीव विज्ञान, जनन, अनुवांशिकी और विकास से जुड़े सवालों के ऐसे दें जवाब, मिलेंगे बेहतर अंक