लखनऊ :राजधानी में बुधवार को आलमबाग स्थित ईको गार्डन पार्क (Eco Garden Park) में भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश द्वारा विशाल रैली का आयोजन (Bharatiya Mazdoor Sangh) किया गया. इस रैली में एक दर्जन से अधिक मजदूर संगठन ने भाग लिया. रैली में आशा, आंगनबाड़ी, एनएचएम, आयुष्मान भारत योजना, जलकल विभाग, शुगर फैक्ट्री, डिसलेरी, रोडवेज, विद्युत, बैंक, बीमा, रेल, कृषि मजदूर, सार्वजनिक क्षेत्र, प्रतिरक्षा, पोस्टल, बीएसएनएल समेत विभिन्न विभागों के नियमित संविदा व आउटसोर्सिंग के हजारों कर्मचारी शामिल हुए.
उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ :रैली में उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ (Bharatiya Mazdoor Sangh) के प्रदेश महामंत्री राकेश सिंह ने कहा कि 'रोडवेज संविदा कर्मचारियों को मृतक आश्रित का लाभ दिया जाए. जिन कर्मचारी की ड्यूटी के समय मृत्यु हुई है उसके परिजनों को मृतक आश्रित का लाभ देते हुए समायोजन किया जाए. संविदा कर्मचारी को नियमित किया जाए तथा वेतन निर्धारण करने के साथ ही सामाजिक सुरक्षा जिसमें चिकित्सा सुविधा आदि दिलाई जाए. यूपी में 70 हजार प्राइवेट बसें चलाने की योजना बनाई जा रही है, जिसको रोका जाए नहीं तो हम 45 हजार संविदा कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे.'