उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ की सिटी बसों के किराए में महिलाओं, बुजुर्गों और छात्रों को भारी छूट, रेलवे प्रशासन भी देगा कई सुविधाएं - रेलगाड़ियां की सुविधा

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने सिटी बसों के किराए में छूट का प्रावधान किया है. इसके तहत अब महिला, छात्र और वरिष्ठ नागरिकों को मासिक सीजन टिकट बनवाने पर बड़ी रियायत दी गई है. वहीं दीपावली को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन बहाल करने के साथ ही फेरों की संख्या बढ़ाने की कवायद की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 10:09 PM IST

लखनऊ :लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने सिटी बसों में छूट की मासिक पास का ब्यौरा जारी कर दिया. महिलाओं को एमएसटी बनवाने में प्रबंधन ने ज्यादा छूट देने का निर्णय लिया है. एक माह में 60 अपडाउन ट्रिप के बदले सामान्य यात्रियों को 36 जबकि महिला, छात्र और वरिष्ठ नागरिकों को सिर्फ 32 फेरों का किराया चुकाकर माह भर एमएसटी से सफर करने की सुविधा मिलेगी.

दशहरा पर चलेंगी अतिरिक्त बसें.

किराया चारबाग से

पहले

अब किराया

सामान्य श्रेणी महिलाएं छात्र व बुजुर्ग
  • दुबग्गा
  • अवध हास्पिटल
  • हजरतगंज
  • कमता बस अड्डा
  • मोहनलालगंज

1798

1078

694

1558

2038

1378

838

550

1158

1558

1238

758

502

1078

1398

लखनऊ की सिटी बसों में सफर हुआ सस्ता.
लखनऊ की सिटी बसों में सफर हुआ सस्ता.




लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि सीएनजी और ई बस दोनों में एमएसटी की सुविधा मिलेगी. मासिक सीजनल टिकट बनवाने के लिए चारबाग और अवध बस स्टेशन पर काउंटर खोले गए हैं. कोई भी दैनिक यात्री आधार कार्ड की फोटो कॉपी देकर इन काउंटर्स पर
एमएसटी बनवा सकते हैं.


रेलवे प्रशासन चलाएगा विशेष रेलगाड़ियां

रेलवे प्रशासन ने शुरू की गई गाड़ियां.
इन ट्रेनों में बुकिंग प्रारंभ
  • पांच से 26 नवंबर के बीच आठ फेरे के लिए ट्रेन नंबर 04062/04061 अपडाउन दिल्ली-बरौनी-दिल्ली स्पेशल चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 04062 दिल्ली से बरौनी हर रविवार को दिल्ली से सुबह 08.05 बजे चलकर अगले दिन सुबह 06:30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में 04061 बरौनी से छह नवंबर से हर सोमवार को सुबह आठ बजे चलकर अगले दिन सुबह 05.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
  • छह से 30 नवंबर तक हर सोमवार को ट्रेन संख्या 01676/01675 अपडाउन आनन्द विहार टर्मिनल–मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन छह फेरे के लिए चलेगी. यह ट्रेन आनन्द विहार टर्मिनल से रात 11.15 बजे चलकर अगले दिन रात 21:15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में 01675 मुजफ्फरपुर से सात से एक दिसंबर तक हर मंगलवार और शुक्रवार को रात 11 बजे चलकर अगले दिन रात 11:30 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
  • 11 से 18 नवंबर तक हर बुधवार और शनिवार को ट्रेन नंबर 05283/05284 अपडाउन मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल–मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस ट्रेन छह फेरे के लिए संचालित होगी. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से शाम छह बजे चलकर अगले दिन सुबह 11 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में 05284 आनन्द विहार टर्मिनल 12 से 19 नवंबर के बीच हर गुरुवार और रविवार को दोपहर 01.25 बजे चलकर अगले दिन सुबह सात बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

उत्तर रेलवे प्रशासन दीपावली पर दिल्ली से लखनऊ और बिहार जाने वाले यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पांच नवंबर से चार जोड़ी विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है. उत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि पांच नवंबर से अगल-अलग तिथियों पर आरक्षित स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएंगी. तत्काल प्रभाव से इन ट्रेनों में खाली सीटों की बुकिंग शुरू कर दी गई है. सभी विशेष ट्रेनें लखनऊ से गुजरते हुए आगे के लिए रवाना होंगी.








काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल, पांच घंटे देरी से पहुंची लखनऊ

वाराणसी से दिल्ली तक संचालित होने वाली 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का शुक्रवार को इंजन फेल हो गया. जिससे यह ट्रेन करीब साढ़े पांच घंटे देरी से लखनऊ पहुंची. इससे पहले भी दिल्ली से वाराणसी आते वक्त इस ट्रेन का इंजन फेल हो चुका है. काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस भदोही के आगे पहुंचते ही खड़ी हो गई. करीब तीन घंटे तक ट्रेन वहां से आगे नहीं बढ़ी. इससे यात्री परेशान हो गए. अधिकारियों ने यात्रियों को जानकारी दी कि ट्रेन का इंजन फेल हो गया. दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन आगे के लिए रवाना की गई.



यह भी पढ़ें : चारबाग से चंद्रावल तक के लिए चलेंगी सिटी बसें, 26 रुपये में पूरा होगा सफर

अगर लखनऊ की सिटी बस में यात्रा करते समय हो रही है दिक्कत, तो इस टोल फ्री नंबर पर करें कॉल

ABOUT THE AUTHOR

...view details