लखनऊ:राजधानी के गुडंबा इलाके में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से अधिक पैसे निकालने की सूचना सुनकर ग्राहकों की लाइन लगने लगी. जिसके बाद पैसा निकालने वाले ग्राहकों के बीच अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. इसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को वहां से हटाया और एटीएम से संबंधित अधिकारी को बुलाकर ATM को दुरुस्त कराया गया.
राजधानी के गुडंबा अंतर्गत स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से अधिक पैसा निकलने लगा. जिसकी जानकारी होते ही पैसा निकालने के लिए एटीएम के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसको लेकर जब स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से शांतिपूर्वक हटाने का काम किया और समझा-बुझाकर उन्हें घर लौटने की बात कही. वहीं, दूसरी तरफ ATM में हुई गड़बड़ी को लेकर पुलिस द्वारा अधिकारियों को सूचना दी गई.