उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में बस से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, पुलिस ने कंडक्टर को हिरासत में लिया - उत्तर प्रदेश समाचार

राजधानी लखनऊ में रणजीत बच्चन की हत्या के बाद प्रदेश में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बरेली पुलिस ने चेकिंग के दौरान सेटेलाइट बस स्टैंड से रोडवेज बस में विस्फोटक सामग्री बरामद की है.

etv bharat
बस से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद.

By

Published : Feb 2, 2020, 8:19 PM IST

बरेली: राजधानी में रविवार सुबह हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या के बाद यूपी पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस पूरे यूपी में सघन चेकिंग अभियान चला रही है. रविवार दोपहर बरेली-टनकपुर हाईवे पर पीलीभीत की ओर जाती हुई एक बस को जब चेकिंग के दौरान रोका गया तो उसमें 4 बोरियों में विस्फोटक पदार्थ भरा हुआ मिला. आनन-फानन में पुलिस ने बस कंडक्टर को हिरासत में ले लिया और कंडक्टर से गहनता से पूछताछ कर रही है.

बस से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद.

बस में बरामद हुआ विस्फोटक पदार्थ

  • थाना बारादरी क्षेत्र के रोहिलखंड चौकी के पास पुलिस ने फर्रुखाबाद डिपो की बस को रोका.
  • चेकिंग के दौरान बस में 4 बोरियों भरी हुई रखी हुई थी.
  • पुलिस ने उन बोरियों को खोल के देखा तो उसमें विस्फोटक पदार्थ भरा हुआ था.
  • पुलिस पता लगा रही है कि विस्फोटक कितना घातक है और इसे कहां ले जाया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details