उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी टॉप 10: उत्तर प्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश समाचार

कल्याण सिंह को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- देश ने एक मूल्यवान नेता खोया...LIVE: विधान भवन ले जाया जा रहा कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर, कई बड़ी हस्तियां मौजूद...3 दिन के लिए बीजेपी के सभी कार्यक्रम रद्द, 23 को अवकाश घोषित... सोमवार को होगा अंतिम संस्कार...पढ़िए उत्तर प्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

यूपी टॉप 10
यूपी टॉप 10

By

Published : Aug 22, 2021, 1:59 PM IST

कल्याण सिंह को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- देश ने एक मूल्यवान नेता खोया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि (pay tribute) अर्पित की. प्रधानमंत्री को रिसीव करने सीएम योगी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
LIVE: विधान भवन ले जाया जा रहा कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर, कई बड़ी हस्तियां मौजूद
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (kalyan singh) का शनिवार शाम को राजधानी लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में निधन हो गया. कल्याण सिंह (kalyan singh) काफी दिनों से पीजीआई में भर्ती थे. उनके निधन पर भाजपा में शोक की लहर है. अन्य राजनीतिक दलों के नेता भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं.
पूर्व CM कल्याण सिंह का निधन: 3 दिन के लिए बीजेपी के सभी कार्यक्रम रद्द, 23 को अवकाश घोषित... सोमवार को होगा अंतिम संस्कार
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वे लम्बे समय से बीमार चल रहे और उनका इलाज चल रहा था. कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर उनके मॉल एवेन्यू स्थित आवास पहुंच गया है. सीएम योगी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई. सीएम योगी ने भी कल्याण सिंह के सम्मान में यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया है.
इस वाहन से विधान भवन तक ले जाया जाएगा पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का शनिवार देर शाम लंबी बीमारी के बाद पीजीआई अस्पताल में निधन हो गया. उनके शव को माल एवेन्यू स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. यहां एक वाहन को भी फूलों से सजाया गया है. बताया जा रहा है कि इसी वाहन से कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को विधान भवन तक ले जाया जाएगा.
कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन : लखनऊ पहुंचे पीएम मोदी, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का शनिवार शाम को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. कल्याण सिंह के देहांत के बाद उनका शव अंतिम दर्शन के लिए उनके सरकारी आवास माल एवेन्यू लाया गया. जहां पर देश के तमाम नेता पहुंचकर उन्हे श्रद्धांजलि दे रहे हैं. पीएम मोदी (PM Modi) समेत कई बड़े नेताओं के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
यादों में कल्याण सिंह : सख्त प्रशासक के रूप में थी पहचान
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का 89 साल की उम्र में लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल में निधन हो गया. नौकरशाही पर मजबूत पकड़ और सख्त प्रशासक के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह हमेशा याद किए जाएंगे.
जब कल्याण और भाजपा में ठनी, दोनों को हुआ एक-दूसरे की ताकत का एहसास
कभी यूपी में कल्याण मतलब भाजपा और भाजपा मतलब कल्याण समझा जाता था. लेकिन, एक वक्त ऐसा भी आया जब कल्याण और बीजेपी की राहें अलग हो गईं. इसके बाद यूपी की सियासत में कल्याण सिंह और बीजेपी दोनों हासिए पर चले गए.
Happy Raksha Bandhan 2021: इन मैसेज, कोट्स से विश करें भाई-बहनों को रक्षाबंधन का त्योहार
Happy Raksha Bandhan 2021: हर साल रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है. आज रविवार को पूरा देश रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा है. नीचे दिए मैसेज, कोट्स से भाई-बहनों को रक्षाबंधन का त्योहार विश करें.
नौकरशाही पर मजबूत पकड़ और सख्त प्रशासक थे पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का लखनऊ में निधन हो गया. नौकरशाही पर मजबूत पकड़ और सख्त प्रशासक के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह हमेशा याद किए जाएंगे.
Petrol Diesel Price Today: जानें आज क्या हैं उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम
यूपी में रविवार को पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) के दाम जारी कर दिये गए हैं. जानिए... आज रविवार को अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम...

ABOUT THE AUTHOR

...view details