उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान आवारा पशुओं की मदद के लिए आगे आई ये सामाजिक संस्था

By

Published : Apr 30, 2020, 2:35 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 8:06 PM IST

लखनऊ में ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल/इंडिया की तरफ से आवारा पशुओं को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इनकी टीम लॉकडाउन के दौरान शहर में रोजाना करीब 450 आवारा कुत्तों और गायों को भोजन उपलब्ध करा रही है. साथ ही उनका उपचार भी कर रही है.

भूखे पशुओं को भोजन कराते ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल / इंडिया
भूखे पशुओं को भोजन कराते ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल / इंडिया

लखनऊ: देश भर में COVID-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के चलते सड़कों पर बेजुबान जानवर भी भूख से परेशान हैं. ऐसे में जनपद में ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल/इंडिया ने शहर में भुखमरी का सामना कर रहे शहरी कुत्तों को खाना खिलाने के लिए एक अभियान शुरू किया हैं. इस अभियान के तहत शहर के सैकड़ों भूखे और घायल कुत्तों को खाना खिलाने के साथ उनका उपचार भी किया गया जा रहा है.

450 शहरी कुत्तों के लिए रोजाना उपलब्ध कराया जा रहा भोजन
एचएसआई /इंडिया की कम्युनिटी इंगेजमेंट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर दिव्यांशी पांडेय ने बताया कि हमारी दो टीमों को जनपद में नगर निगम की ओर से फीडर और वाहन पास दिए गए हैं. यह टीमें ऐसे क्षेत्रों में अवारा कुत्तों को खाना खिला रही हैं जहां तक लोगों की पहुंच नहीं है. अबतक जनपद में 50 से भी अधिक जगहों पर लगभग 450 शहरी कुत्तों को रोजाना खाना खिलाया जा रहा है.

लॉकडाउन के दौरान पशुओं को भोजन उपलब्ध कराते ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल / इंडिया
भोजन कराने के साथ उपचार भीदिव्यांशी पांडेय ने कहा कि एचएसआई/इंडिया टीम रोज सुबह 6 बजे अपने साथ भोजन, पानी, इंजेक्शन और दवाइयां लेकर निकलते हैं. साथ ही नगर निगम के साथ संयुक्त रूप से एचएसआई /इंडिया की दो अन्य टीमें, सोसाइटी फीडर्स और वॉल्यनटीयर्स को खाना बांटती हैं, जो अपने क्षेत्रों में प्रतिदिन 4 हजार कुत्तों और 15 सौ गायों को खाना खिलाते हैं.
raw thumbnail
उन्होंने बताया कि शहरी कुत्तों के गंभीर मामले जैसे घायल, बीमार या रेबीज ग्रस्त आदि को भी एचएसआई / इंडिया की डॉग मैनेजमेंट टीम की ओर से उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है. दूसरी तरफ अपने कम्युनिटी इंगेजमेंट प्रोग्राम, “अभय संकल्प” के माध्यम से एचएसआई / इंडिया जनपद में 115 फीडर्स के संपर्क में है, जो अपने आस-पास के क्षेत्रों में सरकार द्वारा स्वच्छता और सावधानी के निर्देशों के अंतर्गत 2600 से अधिक कुत्तों को खाना खिला रहे हैं.
Last Updated : Apr 30, 2020, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details