लखनऊ:विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को एक बार फिर से सीपीए इंडिया रीजन की कार्यकारिणी समिति में पुनः सदस्य मनोनीत किया गया है. लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें समिति में सदस्य के रूप में पुनः मनोनीत किया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा पुनः मनोनयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद भी दिया है.
जैसा कि बता दें सीपीए में कुल 9 रीजन है. इसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, बारबाडोस, कनाडा, मलेशिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, तंजानिया और यूनाइटेड किंगडम है.उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को सीपीए इंडिया रीजन की कार्यकारिणी समिति में पुनः सदस्य के रूप में मनोनयन किया गया.