लखनऊ: मानवाधिकार आयोग ने डीएम कौशल राज शर्मा को समन जारी कर 8 फरवरी को नई दिल्ली स्थित मुख्यालय पर तलब किया है. समन जारी करने के साथ ही मानवाधिकार आयोग ने चेताया है कि अगर उनके समन का अनुपालन नहीं किया गया तो डीएम पर कार्रवाई की जाएगी.
मानवाधिकार आयोग के नोटिस की हो रही थी अनदेखी
लखनऊ जिला प्रशासन की ओर से मानवाधिकार आयोग की ओर से जारी की गई नोटिस की लगातार अनदेखी हो रही थी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में जिला प्रशासन को पहला समन नोटिस 26 दिसंबर 2014 को जारी किया था. समय में जवाब न मिलने के चलते 23 मार्च 2015, 3 जुलाई 2015, 26 नवंबर 2015, 13 दिसंबर 2017, 22 दिसंबर 2018 को भी रिमाइंडर नोटिस भेजा गया था.