लखनऊ: नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) की प्रवेश परीक्षा 18 अप्रैल को प्रस्तावित है. कोरोना संक्रमण के बीच देशभर में लाखों अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं. परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कोरोना संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश में रविवार 18 अप्रैल को फुल लॉकडाउन लगाने की घोषणा की जा चुकी है. इन हालातों में परीक्षा होगी भी या नहीं? होगी तो क्या इसमें शामिल होना छात्रों के लिए सुरक्षित होगा? वह कैसे केंद्रों तक पहुंचेंगे? यह सवाल लाखों अभ्यर्थी और उनके अभिभावकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. वहीं अभ्यर्थियों की ओर से लगातार इस प्रवेश परीक्षा को टालने की मांग की जा रही है.
राजधानी में हजारों छात्र देंगे परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा (1) 2021 का देशभर में आयोजन किया जाना है. परीक्षा 18 अप्रैल को प्रस्तावित है. ई-प्रवेश पत्र 26 मार्च से ही जारी किये जा चुके हैं. राजधानी लखनऊ में करीब 50 से ज्यादा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाना है. दो पारियों में होने वाली इस परीक्षा में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे.