लखनऊ:पिछले कई दिनों प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने भी ठंड को लेकर यूपी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. साथ ही सभी जन समुदायों, पशुपालकों और किसानों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब निवासी पशु विशेषज्ञ डॉक्टर सुधीर कुमार रघुवंशी ने पशुपालकों को सलाह दी है.
पशुओं को ठंड से बचाने के उपाय
उन्होंने कहा कि ठंड से पशुओं को बचाने के लिए पशुपालक उन्हें सुबह 10:00 बजे के पहले खुले में बिल्कुल ना निकालें, पशुओं के छोटे बच्चों को टाट या बोरा से ढक कर रखें. पशुओं के मल-मूत्र को साफ रखें तथा राख का भुरकाव करें. पशुओं को खाने के लिए ताजा चारा दें, जिसमें पानी की मात्रा कम रखें. जो पानी पशुओं को पिलाने के लिए प्रयोग करें वह ताजा हो बासी पानी का प्रयोग ना करें. गाय-भैंस का दोहन करने से पहले उनके थनों को सूखे कड़े से अच्छे तरीके से साफ करें और उसके बाद पशु से दुग्ध दोहन करें. दुग्ध दोहन करने के बाद पशुओं के थनों में सरसों का तेल अवश्य लगाएं. पशुओं से दूध निकालते समय थनों में दूध ना छोड़े.