उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

B.ed पंजीकरण संख्या गए हैं भूल तो फालो करें यह तरीका, मिलेगी तुरंत जानकारी - उत्तर प्रदेश खबर

उत्तर प्रदेश में संयुक्त प्रवेश परीक्षा B.Ed 2021-23 का आयोजन 30 जुलाई को किया जाएगा. मगर कई ऐसे अभ्यर्थी हैं जो अपनी पंजीकरण संख्या ही भूल गए हैं, ऐसे में उनके लिए परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि ऐसे अभ्यर्थी ई-मेल पर संपर्क करके अपनी पंजीकरण संख्या प्राप्त कर सकते हैं.

BEd पंजीकरण संख्या गए हैं भूल तो फालो करें यह तरीका
BEd पंजीकरण संख्या गए हैं भूल तो फालो करें यह तरीका

By

Published : Jul 17, 2021, 7:27 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में संयुक्त प्रवेश परीक्षा B.Ed 2021-23 का आयोजन 30 जुलाई को किया जाएगा. मगर कई ऐसे अभ्यर्थी हैं जो अपनी पंजीकरण संख्या ही भूल गए हैं, ऐसे में उनके लिए परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है. लखनऊ विश्वविद्यालय की हेल्पलाइन पर इस तरह की शिकायतें सामने आई है. जिसके बाद शनिवार को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस समस्या से निपटने का विकल्प जारी किया गया.

BEd पंजीकरण संख्या गए हैं भूल तो फालो करें यह तरीका


ऐसे कर सकते हैं संपर्क

ऐसे अभ्यर्थी जो किसी कारणवश अपने बीएड 2021-23 प्रवेश परीक्षा की पंजीकरण संख्या भूल गए हैं, वे अपनी ईमेल, जिसे उन्होंने अपने बीएड 2021-23 के आवेदन पत्र में भरा था, से भी प्राप्त कर सकते हैं. यदि उन्हें इस ई-मेल से भी पंजीकरण संख्या नहीं मिल रही है तो, वे ई-मेल helplineupbed2021@gmail.com पर अपना निम्नवत विवरण प्रेषित करें:

  • अभ्यर्थी का नाम
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • अभ्यर्थी की जन्मतिथि
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर
  • पंजीकृत ईमेल
  • हाईस्कूल परीक्षा पास करने का वर्ष

    बीएड 2021-23 की पंजीकरण संख्या उन्हें इसी ई-मेल के माध्यम से प्रेषित कर दी जाएगी. इसके अलावा, ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास उनकी पंजीकरण संख्या है परंतु वह अपना पासवर्ड भूल गए हैं, वे वेबसाइट से फॉरगेट पासवर्ड लिंक पर क्लिक करके अपना नया पासवर्ड अपने पंजीकृत मोबाइल और ईमेल पर प्राप्त कर सकते हैं.


    16 जुलाई को जारी किए गए प्रवेश पत्र
    लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से बीएड प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि 15 जुलाई को कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर इसकी शुरुआत की थी. 16 जुलाई से छात्रों के लिए इसे शुरू किया गया. अब तक कुल 2 लाख 78 हजार 917 अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर चुके हैं.

    विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी किए गए यह सुझाव
  • संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 की तिथि 30 जुलाई 2021 है

  • अनेक अभ्यर्थियों को शंका है कि उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये कोविड का टीकाकरण करवाना आवश्यक है अथवा परीक्षा केन्द्र पर इसका प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, उनकी जानकारी के लिये यह स्पष्ट किया जाता है कि सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें टीकाकरण अवश्य करवा लेना चाहिये, किन्तु संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 के लिए टीकाकरण का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य नहीं है.
  • परीक्षा प्रारुप पूर्ववत् अर्थात 3 घंटे की अवधि का ही है तथा Negative Marking इस बार भी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details