उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानें, कैसे क्राइम और कोरोना के बीच संतुलन बनाकर काम कर रही लखनऊ पुलिस - क्राइम और कोरोना

लॉकडाउन के दौरान पुलिस के ऊपर कानून व्यवस्था को बनाए रखने की बड़ी चुनौती है. आपराधिक गतिविधियां न बढ़ें और लोग लॉकडाउन का पालन करें, इसके लिए पुलिस कर्मी जी जान से जुटे हुए हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में क्राइम और कोरोना के बीच संतुलन बनाकर पुलिस किस तरह काम कर रही है, और पुलिस के सामने क्या चुनौतियां हैं, इन सबके बारे में ईटीवी भारत ने लखनऊ साउथ जोन के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस रईस अख्तर से खास बातचीत की.

one to one with deputy commissioner of police rais akhtar
लखनऊ साउथ जोन के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस रईस अख्तर.

By

Published : May 13, 2020, 8:31 PM IST

लखनऊ:कोरोना वायरस महामारी के दौर में अधिक काम का प्रेशर अगर किसी डिपार्टमेंट पर आया है तो वह पुलिस है. एक तरफ जहां लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने की बड़ी जिम्मेदारी पुलिस के ऊपर है, तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना काल में लॉकडाउन का पालन कराने की भी है.

कार्यालय में काम करते डीसीपी साउथ जोन.

ईटीवी भारत की टीम ने लॉकडाउन के समय हुए आपराधिक मामलों और कोरोना महामारी के दौर में कैसे पुलिस काम कर रही है, इस बारे में लखनऊ साउथ जोन के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस रईस अख्तर से खास बातचीत की.

डीसीपी साउथ जोन से बातचीत करते संवाददाता.

डीसीपी साउथ जोन रईस अख्तर ने ईटीवी भारत को बताया कि निश्चित ही क्राइम और कोरोना के बीच संतुलन बनाकर ड्यूटी करना एक बहुत बड़ी चुनौती है, जिसे लखनऊ पुलिस की टीम बहुत ही अच्छी तरह से निभा रही है.

उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में क्राइम के मामले न के बराबर थे, लेकिन कुछ मामले सामने आए तो पुलिस ने सख्ती अपनाते हुए सभी मामलों पर पुलिसिया शिकंजा कसा. ऐसे में पुलिस क्राइम और कोरोना दोनों को ही लखनऊ के साउथ जोन में रोकने का पूरा प्रयास किया है, जो कि काफी हद तक सफल भी रहा है.

डीसीपी साउथ जोन ने बताया कि लॉकडाउन के समय में क्राइम के मामले बहुत कम हैं, जबकि लॉकडाउन उल्लंघन के मामले काफी ज्यादा सामने आए हैं. वहीं पुलिस वालों की व्यथा बताते हुए डीसीपी ने कहा कि लगातार पुलिस के जवान दिन रात काम कर रहे हैं. ऐसी विपरीत परिस्थितियों में जब ढाबे व अन्य फूड प्वाइंट बंद है, उन जगहों पर भी भूखे प्यासे पुलिस के जवानों को ड्यूटी करनी पड़ रही है. हम पुलिस के जवान इस वक्त सिर्फ ड्यूटी नहीं बल्कि इसे समाज सेवा के रूप में कर रहे हैं और आगे भी ऐसे ही करते रहेंगे.

लखनऊ: कोरोना से बचाएगा पुलिस का स्पेशल काढ़ा

इस कोरोना काल में जिस तरह से सभी कोरोना योद्धा बिना अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन-रात जुटे हुए हैं, उनमें पुलिस के जवानों का भी अहम रोल है, जो क्राइम के साथ-साथ समाज में कोरोना के प्रसार को भी रोकने में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं. ईटीवी भारत भी इन्हें और इन जैसे सभी योद्धाओं को सलाम करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details