लखनऊ : विकास प्राधिकरण की मोहान रोड और बसंत कुंज योजनाएं अगले साल जमीन पर उतर सकती हैं. वर्षों से इन योजनाओं को अमलीजामा पहनने का लोगों को इंतजार है. इन योजनाओं में करीब तीन लाख लोगों के लिए आवासीय व्यवस्था होगी. एलडीए उनकी बुकिंग भी बहुत जल्द शुरू कर सकता है. करीब दो लाख लोगों को इन योजनाओं में आवास मिल सकेंगे.
विकास प्राधिकरण की बसंतकुंज योजना के लिए रजिस्ट्री शुरू हो गई है. करीब 15 साल बाद आवंटियों को उनके आशियाने मिल सकेंगे. यहां पर डेवलपमेंट का काम तेजी से किया जा रहा है. एलडीए के अधिकारियों का कहना है कि अब लोग अपना कब्जा लेने के लिए यहां आ सकते हैं. बसंत कुंज योजना के तीन सेक्टरों में रजिस्ट्री शुरू करा दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए बसंतकुंज योजना के संपत्ति विभाग में जाना होगा और अपना आवेदन करके रजिस्ट्री करवानी होगी. वहीं एलडीए के उपाध्यक्ष ने कहा कि तय समय के भीतर आवंटियों की रजिस्ट्री करके उनको प्लाॅटों पर कब्जा हर हाल में देना होगा. बसंतकुंज योजना में लगभग दो हजार आवंटी हैं, जिनको पिछले करीब 15 साल से प्लॉट पर कब्जा नहीं मिल रहा था. वह लगातार परेशान थे. पिछले लगभग तीन साल में किसानों से हुई बातचीत के बाद आखिरकार अब वह समय आ गया है, जब रजिस्ट्री शुरू हो गई है.
एलडीए अपनी मोहान रोड योजना को चंडीगढ़-पंचकुला की तर्ज पर विकसित करेगा. इसके लिए एलडीए के अभियंताओं की टीम इन दोनों शहरों का भ्रमण करके वहां के सिटी डेवलपमेंट प्लान की गहनता से अध्ययन करेगी.