उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोहान रोड और बसंतकुंज योजना अगले साल होगी गुलजार, लाखों को मिलेगा आवास - Vice President Dr Indramani Tripathi

विकास प्राधिकरण की मोहान रोड और बसंत कुंज योजनाएं अगले साल जमीन पर उतर सकती हैं. वर्षों से इन योजनाओं को अमलीजामा पहनने का लोगों को इंतजार है. इन योजनाओं में करीब तीन लाख लोगों के लिए आवासीय व्यवस्था होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 10, 2022, 3:30 PM IST

लखनऊ : विकास प्राधिकरण की मोहान रोड और बसंत कुंज योजनाएं अगले साल जमीन पर उतर सकती हैं. वर्षों से इन योजनाओं को अमलीजामा पहनने का लोगों को इंतजार है. इन योजनाओं में करीब तीन लाख लोगों के लिए आवासीय व्यवस्था होगी. एलडीए उनकी बुकिंग भी बहुत जल्द शुरू कर सकता है. करीब दो लाख लोगों को इन योजनाओं में आवास मिल सकेंगे.

विकास प्राधिकरण की बसंतकुंज योजना के लिए रजिस्ट्री शुरू हो गई है. करीब 15 साल बाद आवंटियों को उनके आशियाने मिल सकेंगे. यहां पर डेवलपमेंट का काम तेजी से किया जा रहा है. एलडीए के अधिकारियों का कहना है कि अब लोग अपना कब्जा लेने के लिए यहां आ सकते हैं. बसंत कुंज योजना के तीन सेक्टरों में रजिस्ट्री शुरू करा दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए बसंतकुंज योजना के संपत्ति विभाग में जाना होगा और अपना आवेदन करके रजिस्ट्री करवानी होगी. वहीं एलडीए के उपाध्यक्ष ने कहा कि तय समय के भीतर आवंटियों की रजिस्ट्री करके उनको प्लाॅटों पर कब्जा हर हाल में देना होगा. बसंतकुंज योजना में लगभग दो हजार आवंटी हैं, जिनको पिछले करीब 15 साल से प्लॉट पर कब्जा नहीं मिल रहा था. वह लगातार परेशान थे. पिछले लगभग तीन साल में किसानों से हुई बातचीत के बाद आखिरकार अब वह समय आ गया है, जब रजिस्ट्री शुरू हो गई है.


एलडीए अपनी मोहान रोड योजना को चंडीगढ़-पंचकुला की तर्ज पर विकसित करेगा. इसके लिए एलडीए के अभियंताओं की टीम इन दोनों शहरों का भ्रमण करके वहां के सिटी डेवलपमेंट प्लान की गहनता से अध्ययन करेगी.

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी (Vice President Dr Indramani Tripathi) ने योजना को लेकर बताया कि इस साल के मध्य प्रथम योजना में आवेदन शुरू कर देंगे. यहां 25 फ़ीसदी कमर्शियल लैंड होगी. उन्होंने बताया कि मोहान रोड योजना आगरा एक्सप्रेस वे से कनेक्टेड होगी. जिसके लिए एक लिंक रोड का भी निर्माण किया जाएगा. जिसके जरिए अच्छी कनेक्टिविटी मिल सकेगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ विश्वविद्यालय में कर्मोदय योजना के लिए 15 दिसंबर तक करें आवेदन, 6 महीने के इंटर्नशिप करने का मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details