लखनऊ :प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) बसंत कुंज के सेक्टर ए में 4656 फ्लैट बन रहा है. यह फ्लैट निम्न आय वर्ग के लोगों को मात्र 4 लाख 79 हजार 550 रुपये में दिया जाएगा. एलडीए ने 4656 फ्लैट के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 है. मानकों के तहत जिनके पास राजधानी लखनऊ में मकान या जमीन नहीं है. वह इस फ्लैट के लिए आवेदन कर सकते हैं. फ्लैट के लिए वही आवेदन मान्य होंगे जिनकी आय ₹300000 वार्षिक से कम है.
फ्लैट को बेहतर बनाने के प्रयास
खास बात यह है कि एलडीए की ओर से बनाए गए 4656 फ्लैट जहां एक और सस्ती कीमत पर मिल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर इन फ्लैट को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. अपार्टमेंट में पर्याप्त ग्रीन एरिया की व्यवस्था की गई है. फ्लैट को इको फ्रेंडली बनाया गया है. अति आधुनिक तकनीक व AAC Block की मदद से फ्लैट को साउंड प्रूफ और फायर प्रूफ बनाया गया है. बिल्डिंग में दरवाजा व खिड़कियों को बनाने के लिए PVC पाइप का इस्तेमाल किया गया है.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने बनाया कि बसंत कुंज में कल 4656 फ्लैट का निर्माण कराया जा रहा है. प्रत्येक फ्लैट की लागत 7 लाख 55 हजार है. जिस पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार की ओर से ढाई लाख रुपये की सब्सिडी दी जा रही है. जिसके तहत आंटियों को या फ्लैट मात्र 4 लाख 79 हजार 550 रुपये का मिलेगा. आवेदक को ₹10000 आवेदन के दौरान भुगतान करना है. लॉटरी माध्यम से नाम चयनित होने पर आवेदक के नाम पर फ्लैट आवंटित किया जाएगा. इसके लिए इंस्टॉलमेंट में भुगतान लिया जाएगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तैयार किए गए फ्लैट में सीवर जलापूर्ति विद्युतीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.