उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

270 एकड़ में आवास विकास बसाएगा नई टाउनशिप

यूपी के लखनऊ में आवास विकास परिषद नई जेल रोड के पास जल्दी ही नई टाउनशिप का निर्माण करेगा. यह टाउनशिप करीब 270 एकड़ जमीन पर बसाई जाएगी. इस योजना में ईडब्ल्यूएस से लेकर बड़े प्लॉट भी बेचे जाएंगे. साथ ही कमर्शियल बेल्ट और ग्रीन बेल्ट भी इस नई टाउनशिप के साथ विकसित की जाएगी.

लखनऊ आवास विकास परिषद
लखनऊ आवास विकास परिषद

By

Published : Jan 19, 2021, 5:01 PM IST

लखनऊः राजधानी के लोगों के लिए अच्छी खबर है. आने वाले कुछ महीनों में उनके सपनों का आशियाना नई जेल रोड के आसपास बनाया जा सकेगा. आवास विकास परिषद ने मोहनलालगंज के पास नई जेल रोड के आसपास के कई गांवों की जमीन किसानों से लेकर एक नई टाउनशिप बसाने का फैसला किया है.

नई टाउनशिप का ले आउट तैयार कर लांच की जाएगी योजना.

टाऊनशिप में लोगों को मिलेगा सपनों का घर
यह टाउनशिप करीब 270 एकड़ जमीन पर बसाई जाएगी. इस योजना में ईडब्ल्यूएस से लेकर बड़े प्लॉट भी बेचे जाएंगे. साथ ही कमर्शियल बेल्ट और ग्रीन बेल्ट भी इस नई टाउनशिप के साथ विकसित की जाएगी. जिससे सभी वर्ग के लोगों को इस टाउनशिप में अपने सपनों का घर बनाने का मौका दिया जा सकेगा. आवास विकास परिषद इस नई टाउनशिप को विकसित करने को लेकर अपनी तैयारियां हर स्तर पर तेज कर रहा है.

किसानों से जमीन लेकर दिया जाएगा मुआवजा
एक तरफ जहां मोहनलालगंज स्थित नई जेल रोड के आसपास के छह गांवों में जमीनों को लेकर किसानों से बात की जा रही है. वहीं जल्द ही जमीन का अधिग्रहण करते हुए किसानों को मुआवजा दिया जाएगा और फिर नई टाउनशिप को लेकर पूरा लेआउट फाइनल करते हुए यह योजना लांच की जाएगी. जानकारी के अनुसार, नई जेल रोड के आसपास सिथौली कला, सिथौली खुर्द हो, हबुआपुर, सेमरा पीतपुर, मोहरी कला गांव की जमीन किसानों से आवास विकास परिषद लेने जा रहा है.

लोगों के लिए बेहतर होगी टाऊनशिप
टाउनशिप तो वैसे काफी महत्वपूर्ण होगी और मोहनलालगंज से लेकर रायबरेली रोड पीजीआई के आसपास नौकरी पेशा लोगों व अन्य मध्यमवर्गीय लोगों के लिए घर बनाने का सपना इस नई टाउनशिप में साकार हो सकेगा. यह पूरी टाउनशिप आवास विकास परिषद अवध विहार योजना व वृंदावन योजना की तर्ज पर विकसित करेगा.

सड़कें होंगी चौड़ी, मिलेंगी सुविधाएं
अधिकारियों के अनुसार 270 एकड़ जमीन पर बसने वाली इस नई टाउनशिप में चौड़ी-चौड़ी सड़कें होंगी. इसके अलावा तमाम अन्य तरह की सुविधाएं भी दी जाएंगी. आवास विकास परिषद अपनी सभी कॉलोनियों में मुख्य रूप से सड़क और ग्रीन बेल्ट का पूरा ख्याल रखता है. ऐसे में इस नई बसने वाली टाउनशिप में इन चीजों का ध्यान रखा जाएगा.

काम जल्द पूरा करने के निर्देश
नई टाउनशिप के अंतर्गत पेट्रोल पंप अस्पताल स्कूल सामुदायिक केंद्र कम्युनिटी सेंटर सहित अन्य तरह की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए उनके लिए भी लेआउट में जमीन चिह्नित की जाएगी. आवास विकास परिषद के कमिश्नर अजय चौहान ने इस नई टाउनशिप को जल्द से जल्द बसाने और उससे पहले किसानों की जमीन लेकर मुआवजाराशि वितरण आदि को लेकर तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं. जिससे आने वाले कुछ महीनों में इस टाउनशिप को धरातल पर उतारा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details