लखनऊ :पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 9 स्थित आवास विकास परिषद के संपत्ति विभाग में वरिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत रविकांत निगम को भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. वह अवध विहार योजना में संपत्ति की रजिस्ट्री (property registry) के एवज में एक खरीदार को कुछ दिनों से परेशान कर रहा था.
इंस्पेक्टर पीजीआई बृजेश कुमार यादव (Inspector PGI Brijesh Kumar Yadav) ने बताया कि, शशांक कौशल निवासी सिराथू, सैनी, जनपद कौशांबी ने अवध विहार योजना में संपत्ति खरीदी थी. जिसकी राजिष्ट्री के लिए वरिष्ठ सहायक रविकांत निगम द्वारा परेशान किया जा रहा थ. जिसकी सूचना शशांक कौशल (Shashank Kaushal) ने भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते (anti corruption squad) को दे दी थी. जिस पर पहुंची टीम ने रविकांत निगम को कार्यालय के अंदर पांच हजार रुपए देते पकड़ लिया.
आवास विकास परिषद का वरिष्ठ सहायक पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर-9 स्थित आवास विकास परिषद के संपत्ति विभाग में वरिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत रविकांत निगम को भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. वह अवध विहार योजना में संपत्ति की रजिस्ट्री के एवज में एक खरीदार को कुछ दिनों से परेशान कर रहा था.
म
रवि कांत निगम (Ravi Kant Corporation) 117/3/1/406 कल्याण पुरी, रावतपुर कानपुर का रहने वाला है और आवास विकास परिषद (Housing Development Council) के संपत्ति विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है. रविकांत निगम को कार्यालय के अंदर रुपए देते पकड़ गया है. जिसे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : स्कूल में हुई गलती का माफी नोट लिख कर ट्रेन के आगे कूदा छात्र, हालत गंभीर