लखनऊ:आवास विकास परिषद के अधिकारियों ने रायबरेली रोड स्थित सेक्टर 5 सी में हुए अवैध निर्माण को सील कर दिया. आवास विकास परिषद के सदस्य भारी पुलिस बल और पीएसी के साथ वृंदावन योजना पहुंचे. वृंदावन योजना संख्या-1 से सटी हुई परिषद की अभिग्रहीत भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया.
पुलिस ने अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ पीजीआई कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया. बताया जाता है कि मुंशीराम वर्मा ने अवैध रूप से पक्का कमरा बनावा लिया था. पहले भी आवास विकास परिषद इसे गिराने के लिए मुंशीराम वर्मा को नोटिस जारी कर चुकी है लेकिन मुंशीराम वर्मा ने जबरदस्ती परिषद भूमि पर अवैध कब्जा कर 21 फरवरी 2022 को रातोरात कालम बनाकर छत डाल दी.