उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आग ने कई जगह बरपाया कहर, दमकल गाड़ियों ने पाया काबू - आग में जले मकान

लखनऊ में बुधवार को कई इलाकों में आग लगने के मामले सामने आए. इन मामलों में कई मकानों के बहुमूल्य सामान जलकर राख हो गए. साथ ही कई दुकानें भी जल गईं. वहीं भलिया गांव में गेहूं के खेत में आग लगने से 10 बीघे की फसल नष्ट हो गई.

लखनऊ में कई जगह लगी आग.
लखनऊ में कई जगह लगी आग.

By

Published : Apr 1, 2021, 3:21 AM IST

लखनऊ: राजधानी में बुधवार को अलग-अलग कई थाना क्षेत्रों में आग लगने से हड़कंप मचा गया. आग के कहर में कई मकानों के बहुमूल्य सामान जलाकर राख हो गये. पीजीआई में कई दुकानें जल गई. उधर फैजाबाद रोड पर स्थित कारखाने समेत पांच दुकाने आग लगने से राख हो गईं. काकोरी के भलिया गांव में गेहूं के खेत में शार्ट सर्किट से बिजली का तार गिर गया. इससे करीब 10 बीघा फसल जलकर राख हो गई. नाका में किराना दुकान के गोदाम में शार्ट-सर्किट से दुकान में आग लग गई.

सिगरेट पीकर फेकने के कारण लगी आग

इंस्पेक्टर आनन्द शुक्ला ने बताया कि पीजीआई क्षेत्र के उतरेठिया पुल के पास सड़क किनारे लगी दुकानों में अचानक आग लग गई थी. यह देख लोगों ने शोर मचाना शुरु कर दिया. आग की चपेट में आकर पान, खिलौने, बुक स्टाल, बाटी चोखा समेत करीब एक दर्जन दुकानें राख हो गई. दुकानदारों ने पानी फेंक कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इंस्पेक्टर पीजीआई आनंद कुमार शुक्ला ने बताया कि किसी ने सिगरेट पीने के बाद फेंक दी, जिससे दुकानें जलकर राख हुई हो गई.. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

सिलेंडर फटने से लगी आग

फैजाबाद रोड पर स्थित एक कॉलेज के पास खाली प्लाट में रजाई-गद्दे का कारखाना है. बुधवार तड़के कारखाने से एकाएक आग की लपटें निकलनें लगीं. आस पड़ोस के लोगों ने शोर मचाना शुरु कर दिया और पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. आग बेकाबू होते देख लोगों ने घटना की जानकारी दमकल को दी. इस बीच हवा के तेज बहाव के कारण पड़ोस स्थित बांस-बल्ली की दुकान, पंचम की मछली, लकी फर्नीचर हाउस और न्यू कन्या ढाबा भी आग की चपेट में आ गए. इस बीच कराखाने में एकाएक गैस सिलेंडर फटने से तेज धमाका हुआ. आग का भयावह रुप देखकर इंदिरानगर फायर स्टेशन से भी दमकल बुलाई गई. दमकल कर्मियों ने करीब आठ गाड़ियों की मदद से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. कोई हताहत नहीं, समय रहते आग पर काबू पाया गया है.

हाईटेंशन लाइन टूटने से कई बीघा फसल राख

काकोरी के भलिया गांव में शार्ट सर्किट से बिजली का हाईटेंशन तार टूटकर खेतों में गिर गया. इससे गेहूं की फसल जलने लगी. देखते-देखते कई खेत आग की चपेट में आ गए और फसल जलने लगी. सूचना पर जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंचती आग और विकराल हो चुकी थी. आग की चपेट में आने से सुनिंदर सिंह, राकेश सिंह और ज्ञान सिंह समेत कई किसानों की करीब 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.

सिविल कोर्ट में लगी आग

वजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओं के बने चैम्बर के ऊपर पड़े सूखे पत्तों में अचानक आग लग गई. कोर्ट परिसर में आग लगते देख आस-पास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल दिखा. वहीं आग की सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल की मदद से आग का विकराल रूप होने से पहले ही आग पर काबू पा लिया.

इसे भी पढ़ें- बंदरों की उछल कूद के कारण आगरा की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details