लखनऊः इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) में देश की कई कंपनियों द्वारा भवन निर्माण की आधुनिकतम तकनीक का प्रदर्शन किया गया. इसमें 250 रुपये से 750 रुपये प्रति वर्ग फुट की निर्माण वाली तकनीकों का प्रदर्शन प्रमुख रहा. बता दें कि मौजूदा समय में प्रति वर्ग फुट निर्माण की लागत 1600 से 2000 रुपये आ रही है. बताया गया कि इस तकनीक में न तो ईटों की जरूरत होती है और न ही ज्यादा सीमेंट और लोहे की. कम सीमेंट और सरिया की मदद से घर का निर्माण कराना संभव हो गया है. कंपनियों का दावा है कि इस तकनीक से बने मकान 100 साल तक टिकाऊ रहेंगे.
आप अगर मकान बनवाने के लिए सोच रहे हैं तो अमृत महोत्सव में चल रही प्रदर्शनी आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. प्रदर्शनी में सस्ते टाइल्स बनाने वाली कंपनियां के साथ-साथ भवन निर्माण की सामग्री बनाने वाली अन्य कंपनियों ने भी तकनीक प्रदर्शित की. इसी प्रदर्शनी में हरित भवन बनाने का आइडिया काफी पसंद किया गया. हरित भवन एक ऐसा घर होता है. जिसमें डिजाइन, निर्माण आदि पर्यावरण के अनुकूल होता है. यह घर ऊर्जा, पानी और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए बनाया जाता है. इसे बनाने में कम ऊर्जा और शोषित करने वाली सामग्रियों का उपयोग किया जाता है. इस मौके पर कार्बनिक यौगिक पेंट और सौर ऊर्जा से जुड़ी सामग्री को भी प्रदर्शित किया गया. इस प्रदर्शनी में भवन निर्माण से जुड़ी 200 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं.