उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः सील हॉटस्पॉट क्षेत्रों की एडवांस ड्रोन कैमरों से निगरानी - corona cases in lucknow

लखनऊ में बनाए गए हॉटस्पॉट क्षेत्रों की निगरानी के लिए हाई टेक्नोलॉजी के ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में यदि निर्देशों का उल्लंघन हुआ तो, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

lucknow news
निगरानी में लगाए गए ड्रोन कैमरें

By

Published : Apr 10, 2020, 6:38 PM IST

लखनऊः कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं. बीते दिनों शासन के निर्देशों के तहत राजधानी लखनऊ में 8 बड़े व 4 छोटे हॉटस्पॉट क्षेत्रों को सील करने की कार्रवाई की गई थी. अब इन इलाकों की बेहतर निगरानी के लिए हाई टेक्नोलॉजी के ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं.

इन कैमरों से निगरानी की शुरुआत राजधानी लखनऊ के सभी 8 बड़े हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कर दी गई. अधिकारियों का कहना है कि यह हाई टेक्नोलॉजी के ड्रोन है, जिनको क्षेत्रों की निगरानी के लिए लगाया गया है, इनसे बेहतर निगरानी की जा सकती है.

शुक्रवार को सर्राफा बाजार और कसाईबाड़ा इलाके में निगरानी के लिए लगाए गए ड्रोन कैमरे की फुटेज का अधिकारियों ने जायजा लिया. क्षेत्र का जायजा लेने के लिए एडीजी लॉजिस्टिक विजय कुमार मौर्या सहित ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा, एडिशनल डीसीपी अमित कुमार, एसीपी बीनू सिंह के साथ तमाम पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

इस दौरान ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने कहा कि सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है. ऐसे में इन क्षेत्रों के लिए जारी के निर्देशों का अगर उल्लंघन हुआ या क्षेत्र में किसी तरह की दुकानें खुली रहेगी तो, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने आगे कहा कि इस क्षेत्र में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की आवश्यकता होती है तो, वह जारी किए गए फोन नंबर पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचित कर सकते हैं. किसी भी सुविधा के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. सभी सुविधाएं संबंधित विभाग की ओर से आपके घर तक पहुंचाई जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details