उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी तेज, 20-23 जनवरी तक एडवांस बुकिंग नहीं करेंगे होटल - अयोध्या की खबरें

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी तेज हो गई है. पुलिस के आला अधिकारियों ने होटल मालिकों को निर्देश तक निर्देश दिए हैं कि चार दिनों तक कोई भी एडवांस बुकिंग न लें.

etv bharat
etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2023, 6:36 AM IST

Updated : Dec 16, 2023, 8:03 AM IST

लखनऊः अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर प्रशासन ने भी तैयारी तेज कर दी है. इसी कड़ी में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने आला अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक की. बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार,सीपी एसबी शिरडकर, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार‌ व होटल एसोसियेशन के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चर्चा हुई. होटल मालिकों को प्रशासनिक अफसरों ने निर्देश दिए कि चार दिनों तक होटल कोई भी एडवांस बुकिंग न लें.

आला अधिकारियों के बीच में होटल संचालकों को यह निर्देश दिए गए हैं कि भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर 20, 21, 22 व 23 जनवरी तक होटल एडवांस बुकिंग न लें.

कहा गया कि प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ी संख्या में मेहमान लखनऊ भी पहुंचेंगे. ऐसे में उन्हें किसी प्रकार की सुविधा न हो इसको ध्यान रखा जाए. कहा गया कि जनवरी में एडवांस बुकिंग होटल वाले न लें. साथ ही होटल मालिकों को मेहमान नवाजी दिखाने की राय भी दी गई है. प्रमुख सचिव ने कहा कि अतिथियों से किसी प्रकार की ओवरचार्जिंग न की जाए. गेस्ट को लखनऊ की मेहमान नवाजी से रूबरू कराया जाए, इससे मेहमान अच्छा अनुभव लेकर लौटेंगे.

Last Updated : Dec 16, 2023, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details