होटल पर पुलिस का छापा, चार युवतियों समेत होटल मैनेजर गिरफ्तार - लखनऊ के होटल में सेक्स रैकेट
यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने रविवार को होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने होटल में छापेमारी कर मौके से चार युवतियों और होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया.
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र स्थित रुद्र इन होटल में पुलिस को सेक्स रैकेट चलने की खबर मिली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से 4 युवतियों समेत होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस एजेंट के बारे में जानकारी हासिल कर रही है. जिससे उस एजेंट को भी गिरफ्तार किया जा सके.
विभूतिखंड में स्थित रुद्र इन होटल में सेक्स रैकेट का धंधा जोरों से चल रहा था. जिसकी सूचना पुलिस को आये दिन मिल रही थी. रविवार की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इस होटल में बाहर से कुछ युवतियों को बुलाया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने होटल में रेड मारी. पुलिस ने यहां से 4 युवतियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई. वहीं इसी दौरान होटल मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. मौके से एजेंट फरार हैं जिसकी तलाश की जा रही है.
विभूतिखंड पुलिस बताया कि रुद्र इन होटल में सेक्स रैकेट चलने की खबर मिली थी. इस सूचना पर महिला पुलिस को साथ लेकर होटल पर रेड मारी गई. पुलिस ने मौके से 4 युवतियों को गिरफ्तार किया है. जिनको फोन के माध्यम से बुलाया गया था. वहीं रुद्र इन होटल मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है. साथ ही इन युवतियों को फोन पर बुलाने वाले एजेंट की तलाश की जा रही है. उसको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.