लखनऊ:यूपी के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को उनके क्षेत्र में अग्निशमन सुरक्षा के सही इंतजामों का प्रमाण देना होगा. राजधानी के होटल लेवाना अग्निकांड(Hotel levana fire accident) में हुई 4 मौतों के बाद डीजीपी डीएस चौहान(DGP DS Chauhan) ने राज्य के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को फायर सेफ्टी के लिए राज्य व्यापी अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी पुलिस कमिश्नर व फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी जिला प्रशासन, नगर निगम व अन्य संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी विभागों के अफसर समन्वय स्थापित करें.
प्रदेश भर में व्यवसायिक बिल्डिंग में फायर सेफ्टी के मानकों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तत्काल विधिक कार्रवाई की जाए. सभी होटल, माल, अस्पताल, स्कूल, औद्योगिक संयंत्र, आवासीय अपार्टमेंट व अन्य बड़े व्यावसायिक काम्प्लेक्स का नियमानुसार समुचित सुरक्षा पर ऑडिट किया जाए. सभी स्थानों पर एंट्री एग्जिट के मानक के अनुसार उपयुक्त व्यवस्था और अग्निशमन के सभी प्रबंध की क्रियाशीलता सुनिश्चित की जाए.
डीजीपी डीएस चौहान ने निर्देश दिया कि अग्निशमन सुरक्षा के संबंधित आकस्मिक मॉक ड्रिल समय-समय पर कराई जाए. अग्निशमन सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से और मौके पर जाकर जानकारी दी जाए. इसके अलावा विभिन्न भवनों को अग्नि सुरक्षा की एनओसी (NOC) देने की प्रक्रिया में समस्त मानदण्डों का कठोरता से पालन कराया जाए. एनओसी देने में किसी भी प्रकार की स्वेच्छारिता या लापरवाही संज्ञान में आने पर तत्परतापूर्वक जिम्मेदारी तय करते हुए सख्त कार्रवाई की जाए.