लखनऊ: शहर में हुए एक सड़क हादसे में होटल कर्मचारी की मौत हो गई. होटल से निकलकर वह साथी के साथ बाइक से जा रहा था. अज्ञात कार की टक्कर से बाइक सवार दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए. गंभीर रूप से दोनो घायलों को लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहां होटल कर्मचारी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उसके घायल साथी का इलाज चल रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात कार चालक के विरुद्ध थाने पर तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
पुलिस के मुताबिक, विवेक वर्मा (23) निवासी ग्राम व पोस्ट बेलसर जनपद बस्ती लखनऊ में रहकर एक होटल में काम करता था. शुक्रवार को दोपहर होटल की मोटरसाइकिल से वह साथी के साथ निकला था. सदर पुल के ऊपर मोटरसाइकिल लेकर पहुचा तभी पीछे से आ रही एक बेकाबू कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. इससे विवेक और उसका साथी अविनाश सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे होटल कर्मचारियों ने इलाज के लिए दोनों घायलों को सिविल अस्पताल ले गए. जहां से दोनों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा विवेक को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, गंभीर रूप से घायल अविनाश का अभी भी इलाज चल रहा है जिसकी हालत नाजुक बनी हुई.