उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

G20 meeting वाले होटल पर सरकार की गाज, जानिए क्या है मामला

जी20 की बैठक (G20 meeting) को लेकर चर्चा में आए लखनऊ के होटल सेंट्रम पर कार्रवाई की बात सामने आ रही है. नोटिस जारी करके नगर निगम ने जल्द से जल्द टैक्स जमा करने की हिदायत दी है.

म

By

Published : Feb 18, 2023, 2:48 PM IST

लखनऊ :जी20 की बैठक को लेकर चर्चा में आए लखनऊ के होटल सेंट्रम पर सरकार की गाज गिर रही है. नगर निगम की ओर से इस होटल को करोड़ों रुपये के गृहकर बकाया के मामले में नोटिस जारी किया गया है. सेंट्रम होटल ही नहीं इस इलाके में स्थित विवादों में घिरे रहे लुलु मॉल पर करोड़ रुपये का हाउस टैक्स बाकी है. दोनों ही संस्थानों को नोटिस जारी करके नगर निगम ने जल्द से जल्द टैक्स जमा करने की हिदायत दी है, जबकि दोनों संस्थाओं की ओर से कहा जा रहा है कि उनका क्षेत्र नगर निगम में हाल ही में शामिल हुआ है. ऐसे में इतना ज्यादा टैक्स मांगने का कोई अर्थ नहीं है.

जी20 का आयोजन स्थल होटल सेंट्रम विवादों में गिर रहा है. पहले भी इस बात पर सवाल उठाए जाते रहे कि होटल सेंट्रम का चुनाव जीतने के लिए क्यों किया गया. यह इलाका एक निजी कॉलोनी है. जिसमें सेंट्रम होटल स्थित है. सुशांत गोल्फ सिटी में सेंट्रम होटल है जो कि लंबे समय से डिफाल्टर बिल्डर के रूप में जाना जाता रहा है. श्रीराम सुशांत गोल्फ सिटी की 400 से अधिक शिकायतें दर्ज हैं. इसके बावजूद सरकारी विभागों ने इस कॉलोनी को चमकाने के लिए करोड़ों रुपये का खर्च किया. इसके अतिरिक्त सेंट्रम होटल पर भी यह आरोप लगाया जाता रहा है कि उसका मानचित्र और कंपटीशन संबंधित तमाम दिक्कतें लखनऊ विकास प्राधिकरण में दर्ज हैं. अब नगर निगम ने हाउस टैक्स का नया नोटिस जारी कर दिया है.

गृहकर बकाए पर सेंट्रम होटल, लुलु मॉल को नोटिस नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह की ओर से जारी किया गया. लुलु मॉल पर 5.75 करोड़ रुपये का गृहकर बकाया है. सेंट्रम होटल पर 3.39 करोड़ रुपए का बकाया. नगर आयुक्त का कहना है कि तय समय के भीतर दोनों संस्थानों को गृह कर जमा करना होगा वरना उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. तीन साल पहले नगर निगम सीमा में 88 गांवों का इलाका शामिल हुआ था, जिसमें शहीद पथ के किनारे बसी अंसल एपीआई कॉलोनी भी आ गई है. यहीं पर लुलु मॉल और सेंट्रम होटल भी हैं. इसी होटल में जी-20 समिट का आयोजन भी हुआ था. होटल प्रबंधन की ओर से बकाया गृहकर जमा नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details