लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार ने कड़ा फैसला लेते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया है. ऐसे में होटल और रेस्टोरेंट कारोबार प्रभावित हो रहा है. होटल और रेस्टोरेंट कारोबारियों का कहना है कि पहले से हम लोगों का धंधा चौपट है. ऐसे में अब जब नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है, जिससे धंधा पूरी तरह से चौपट हो जाएगा. होटल कारोबारियों ने सरकार से नाइट कर्फ्यू के दौरान होटल, रेस्टोरेंट आने-जाने वाले लोगों को राहत देने की मांग की है.
होटल, रेस्टोरेंट कारोबार पर नाइट कर्फ्यू का असर
राजधानी में 100 के करीब बड़े होटल हैं, जबकि करीब 3,000 से अधिक छोटे होटल हैं. इन सबका कारोबार प्रभावित हुआ है. दरअसल, होटल और रेस्टोरेंट का जिस समय से कारोबार शुरू होता है, उसी समय नाइट कर्फ्यू की भी शुरुआत हो रही है. होटल और रेस्टोरेंट का ज्यादातर काम रात का रहता है. इस दौरान जब नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा तो फिर कारोबार प्रभावित होगा. पिछले साल कोरोना की वजह से पूरा कारोबार ठप हो गया था. नुकसान की भरपाई की होटल कारोबारियों को उम्मीद जगी थी, लेकिन एक बार फिर कोरोना का संकट बढ़ा तो नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया, जिससे कारोबारियों की उम्मीदों पर पानी फिर रहा है.