उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: एसडीएम दफ्तर के अंदर धरने पर बैठे किसान नेता, हुई तीखी नोकझोंक

राजधानी के मोहनलालगंज तहसील में एसडीएम और किसान नेताओं के बीच तहसील के अंदर ही काफी तीखी नोकझोंक हुई. किसान नेता ने गांव में सड़क बनने के लिए कई महीनों पहले एसडीएम को मांग पत्र दिया गया था. काफी समय बीत जाने के बावजूद समस्या हल न होने से किसान नेता काफी आक्रोशित थे.

किसान नेता और एसडीएम के बीच हुई तीखी नोंकझोंक.

By

Published : Jun 5, 2019, 9:35 AM IST

लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज तहसील में भारतीय किसान यूनियन गुट के नेता अपनी मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय में धरने पर बैठ गए. एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी और किसान नेताओं के बीच काफी तीखी नोकझोंक हुई. वहीं अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया है.

जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता.

क्या है पूरा मामला

  • मामला किसान नेता के गांव का है, जहां सड़क बनने के लिए कई महीनों पहले एसडीएम को मांग पत्र दिया गया था.
  • काफी समय बीत जाने के बाद भी सड़क की समस्या हल न हो पाने की वजह से किसान नेता एसडीएम कार्यालय में ही धरने पर बैठ गए
  • इस दौरान दोनों के बीच काफी बहस भी हुई.
  • भारतीय किसान यूनियन गुट के किसान नेताओं का मोहनलालगंज तहसील के एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी के बीच काफी तीखी नोकझोंक हुई.
  • एसडीएम के साथ नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे, जो किसान नेता को बार-बार समझा रहे थे, पर किसान नेता अपनी बात पर अड़े हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details