उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी समारोह में पानी को लेकर विवाद, युवक पर फेंका गर्म तेल - गर्म तेल फेंका

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शादी समारोह के दौरान हुए विवाद में चार लोगों ने युवक गर्म तेल फेंक दिया. इससे युवक गम्भीर रूप से झुलस गया. झुलसे युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

Burn ward of Bijnor District Hospital
शादी समारोह के दौरान युवक पर फेंका गर्म तेल

By

Published : Nov 29, 2020, 7:47 PM IST

बिजनौर:जिले में एक शादी समारोह के दौरान हुए विवाद में 4 लोगों ने एक युवक पर गर्म तेल फेंक दिया. इससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया. झुलसे युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.


पानी को लेकर हुआ था विवाद

बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के चारबाग मोहल्ले का निवासी फैजान 28 नवंबर को एक शादी में शामिल होने गया था. बताया जा रहा है कि शादी समारोह में फैजान का फैसल नाम के एक व्यक्ति से पानी को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि विवाद के बाद फैसल ने अपने परिवार के साथ मिलकर फैजान पर गर्म तेल डाल दिया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. परिजनों ने बुरी तरह से झुलसे फैजान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

एसपी से मिले पीड़ित के परिजन

पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि थाने में तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की. रविवार को पीड़ित के परिजनों ने पुलिस कप्तान को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने फोन पर बताया कि पीड़ित के घरवाले मिले थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना सही पाए जाने पर दूसरे पक्ष के लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details