उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नवरात्रि से आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्म आहार मिलेगा: सीएम योगी - आंगनबाड़ी के बच्चों को पुष्टाहार

लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने कहा कि हॉट कुक्ड मील योजना (CM Yogi on Hot Cooked Meal) के अंतर्गत नवरात्रि से आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्म आहार मिलेगा.

Etv Bharat
उत्तर प्रदेश बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक CM Yogi in Lucknow UP Child Development Department Review Meeting मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हॉट कुक्ड मील योजना CM Yogi on Hot Cooked Meal हॉट कुक्ड मील योजना यूपी में हॉट कुक्ड मील आंगनबाड़ी के बच्चों को पुष्टाहार आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्म आहार मिलेगा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 7:11 AM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक (UP Child Development Department Review Meeting) की. सीएम ने उत्तर प्रदेश बाल विकास विभाग को तीन से छह वर्ष के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार एवं आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति में सुधार लाने शारदीय नवरात्र में शुरू करने के निर्देश अफसरों को दिये. उन्होंने कहाकि प्री प्राइमरी की तर्ज पर आंगनबाड़ी केंद्रों को संचालित किया जाए.

उत्तर प्रदेश बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम योगी

बैठक में मुख्यमंत्री ने किराये पर चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को खुद के भवन में संचालित करने एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री और आंगनबाड़ी सहायिका के खाली पदों को जल्द भरने के निर्देश भी दिये. बैठक में सीएम आदित्यनाथ ने आंगनबाड़ी के बच्चों को पुष्टाहार उपलब्ध कराने के उद्​देश्य से शारदीय नवरात्र में और हॉट कुक्ड मील योजना (CM Yogi on Hot Cooked Meal) शुरू करने के निर्देश दिये. इसके साथ ही खाने के बर्तनों को नगर निकाय और ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं.

अधिकारियों को निर्देश देते सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने (CM Yogi in Lucknow) कहा कि यूपी में हॉट कुक्ड मील में श्रीअन्न को शामिल किया जाए. बच्चों काे मोटे अनाज के बिस्किट संग अन्य चीजें उपलब्ध कराई जाएं. मुख्यमंत्री ने वर्तमान में शहरी क्षेत्रों में किराये पर चल रहे 12 हजार 800 आंगनबाड़ी केंद्रों को खुद के भवन में शिफ्ट करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि मोहल्लावार पार्क के एक कोने में आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएं. इन भवनों को निजी कंपनियों के सीएसआर फंड, नगर विकास के फंड के साथ अन्य संभ्रांत लोगों की सहायता से बनाया जाए.

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक

वहीं जरूरत पड़ने पर शासन से भी धनराशि को स्वीकृत किए जाए. उन्होंने कहा कि प्री प्राइमरी की तर्ज पर आंगनबाड़ी केंद्राें को संचालित किया जाए. इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त 24,473 पदों और आंगनबाड़ी सहायिका के 26007 पदों पर जल्द भर्ती की जाए. सीएम ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में हर माह जिलाधिकारियों, नोडल अधिकारियों और विभाग के अधिकारियों को राजकीय संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए, जिससे वहां की स्थिति में सुधार हो. मुख्यमंत्री ने विभाग के मंत्री और अधिकारियों को हर हफ्ते एक कमिश्नरी का निरीक्षण करने को भी कहा.

ये भी पढ़ें- Cricket World Cup 2023 : इकाना स्टेडियम में किस रास्ते से जाएं मैच देखने और कहां खड़ी करें गाड़ी, पढ़िए हर एक रूट प्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details