लखनऊ: एलयू में सत्र 2020-21 में दाखिला लेने वाले फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों को फिलहाल हॉस्टल का आवंटन नहीं हो पाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन इसके पीछे चार बड़े छात्रावासों में चल रहे मरम्मत का कार्य वजह बता रहा है. इसके चलते अन्य जनपदों से आने वाले छात्र रोजाना कुलपति कार्यालय से लेकर अपने विभाग के अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं.
लखनऊ विश्वविद्यालय में नए छात्रों को नहीं एलॉट हो पाएंगे हॉस्टल - लखनऊ खबर
लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2020-21 में दाखिला लेने वाले पहले सेमेस्टर के छात्रों को फिलहाल हॉस्टल का आवंटन नहीं हो पाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन इसके पीछे चार बड़े छात्रावासों में चल रहे मरम्मत का कार्य की वजह बता रहा है.
लखनऊ विश्वविद्यालय में लगभग सभी पाठ्यक्रम की क्लास ऑफलाइन शुरू हो गई है, जिसके चलते कैंपस में स्टूडेंट्स की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लेकिन इन सबके बीच इस साल एडमिशन लेने वाले नए छात्रों हॉस्टल के लिए परेशान होकर विभागों के चक्कर काट रहे हैं. वहीं कैमरे के सामने न आने की शर्त पर एक छात्र ने बताया कि विवि में बीए में दाखिला लिया है, लेकिन उनको रहने के लिए हॉस्टल आवंटित नहीं हो पा रहा है. उनका कहना है कि आईटी चौराहे के पास किराए पर कमरा लेकर रहना पड़ रहा है. ऐसे में उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण परिवार पर पढ़ाई के साथ-साथ अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है.
ठेकेदारों को दिया जाएगा नोटिस
दरअसल, जिन छात्रावासों में मरम्मत का कार्य चल रहा है. वहां के ठेकेदारों का कहना है कि अभी कार्य पूरा होने में 3 महीने से अधिक का समय लग जाएगा. ऐसे में विवि के प्रवक्ता व निर्माण विभाग के कार्य अधीक्षक डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि दिसंबर माह में जल्दी कार्य पूरा करने का ठेकेदारों को नोटिस दिया गया था, अगर जनवरी के अंतिम सप्ताह तक काम पूरा नहीं होता है, तो फिर नोट नोटिस जारी किया जाएगा. इस बीच जिन हॉस्टल का मरम्मत कार्य पूरा होता जाएगा, उनका आवंटन शुरू कर दिया जाएगा.