लखनऊः राजधानी में पोर्टल पर अस्पतालों के खाली बेड की संख्या की जानकारी देने की तैयारियां करीब एक हफ्ते से चल रही थीं. लेकिन इसके बावजूद ये दावे हवा-हवाई ही साबित हुए. अस्पतालों में खाली बेड की संख्या सार्वजनिक करने की व्यवस्था ढेर हो गई है.
साइट पर नहीं चढ़ा ब्यौरा, पोर्टल ठप
लखनऊ में 55 से अधिक अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गयी है. लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बदइंतजामी की वजह से अस्पतालों में बेड खाली पड़े हैं. डॉक्टर चाहकर भी मरीज भर्ती नहीं कर पा रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि ऑक्सीजन का संकट बना हुआ है. जिसकी वजह से मरीजों की भर्ती मुमकिन नहीं हो पा रही है. वहीं बेड की संख्या पोर्टल पर दर्ज करने की कवायद भी पूरी नहीं हो पा रही है. बुधवार को सुबह 10 से 12 अस्पतालों ने ही बेड की संख्या अपलोड की थी. दोपहर तक पोर्टल ही ठप हो गया. वेबसाइट ठीक से काम नहीं कर रही थी. करीब पांच घंटे तक यही हाल रहा. शाम छह बजे तक पोर्टल पर महज 24 अस्पतालों ने ही बेड संबंधी जानकारी अपलोड की.
इसे भी पढ़ें-ऑक्सीजन की आस में पीपल के पेड़ के नीचे लेटे लोग
इसमें केजीएमयू, पीजीआई, साढ़ामऊ स्थित राम सागर मिश्र अस्पताल ने ही खाली बेड की संख्या दर्ज की है. बलरामपुर, लोहिया संस्थान, लोकबंधु और रेलवे अस्पताल ने बेड संबंधी जानकारी दर्ज नहीं की. इंटीग्रल, कैरियर, एरा, हिन्द और टीएसएम में कितने बेड खाली हैं? इसका ब्यौरा भी वेबसाइट पर नहीं था.