उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एलडीए ने दुबग्गा में सील किया अस्पताल, 50 बीघे में विकसित अवैध कॉलोनी पर चलाया बुलडोजर

एलडीए (LDA) ने अवैध निर्माण के खिलाफ चल रही कार्रवाई के क्रम में बृहस्पतिवार को दुबग्गा (dubagga) क्षेत्र के एक निजी अस्पताल को सील कर दिया. इसके अलावा मड़ियांव क्षेत्र में 50 बीघे में विकसित की गई अवैध कॉलोनी के निर्माणों को ध्वस्त करा दिया गया.

a
a

By

Published : Oct 21, 2022, 7:00 AM IST

लखनऊ : एलडीए (LDA) ने अवैध निर्माण के खिलाफ चल रही कार्रवाई के क्रम में बृहस्पतिवार को दुबग्गा (dubagga) क्षेत्र के एक निजी अस्पताल को सील कर दिया. इसके अलावा मड़ियांव क्षेत्र में 50 बीघे में विकसित की गई अवैध कॉलोनी के निर्माणों को ध्वस्त करा दिया गया.

प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि डाॅ गुलरेज अहमद, डाॅ निहा इकबाल व ठेकेदार संदीप यादव ने गाटा/आराजी संख्या 438, 439 व 441 खसरा संख्या-20 व 24 (504, 506 व 507) ग्राम-बेगरिया पर बिना नक्शा पास कराए लगभग 8500 वर्गफिट क्षेत्रफल में अवैध निर्माण (illegal construction) करके क्वीन्स मेडिकेअर (Queen's Medicare) नाम से अस्पताल का निर्माण करा लिया था. इसके विरुद्ध विहित न्यायालय ने केस नंबर -172/2021 के तहत सीलिंग के आदेश दिए गए थे.

सहायक अभियंता राजेश सिंह तोमर के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को अवर अभियंता सत्यवीर सिंह, सुपरवाइजर नाजिम रजा व दिनेश कुमार ने प्राधिकरण पुलिस बल व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अस्पताल को सील किया गया. इसके अलावा मडियांव क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.

जोनल अधिकारी (zonal officer) अरविन्द त्रिपाठी ने बताया कि राकेश यादव व हामिद ने मड़ियांव क्षेत्र के ग्राम अल्लूनगर, डिगुरिया (Allunagar, Diguria) में लगभग 50 बीघा जमीन में बिना नक्शा स्वीकृत कराए अनाधिकृत रूप से भूखण्डों का निर्माण/विकास कार्य कराया था. सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता संजय शुक्ला एवं कुलदीप कुमार त्यागी ने प्राधिकरण पुलिस बल व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से बृहस्पतिवार को उक्त अवैध प्लाटिंग (illegal plotting) को ध्वस्त किया गया.

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए निर्देश, अस्पतालों में नहीं लगा यह बोर्ड तो होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details