उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निजी अस्पताल में हाईकोर्ट कर्मी की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, दो डॉक्टरों समेत चार पर एफआईआर - हेल्थ प्वाइंट हॉस्पिटल लखनऊ

राजधानी लखनऊ में बालागंज स्थित एक निजी अस्पताल में हाईकोर्ट कर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई. हाईकोर्ट कर्मी की बेटी ने डाॅक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए ठाकुरगंज कोतवाली में गैर इरादतन हत्या मुकदमा दर्ज कराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 21, 2023, 8:00 AM IST

लखनऊ : राजधानी में बालागंज स्थित हेल्थ प्वाइंट हॉस्पिटल के डॉक्टरों की लापरवाही से हाईकोर्ट के कर्मचारी रामखेलावन की मौत हो गई. परिवारीजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. हाई कोर्ट कर्मी की बेटी राजकुमारी ने आरोप लगाया कि मधुमेह की बीमारी न होने पर भी डॉक्टरों ने इंसुलिन लगा दी, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई और पिता की जान चली गई. ठाकुरगंज कोतवाली में राजकुमारी की ओर से दो डॉक्टरों समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

निजी अस्पताल में हाईकोर्ट कर्मी की मौत.




राजाजीपुरम एलडीए काॅलोनी निवासी राम खेलावन हाईकोर्ट के शासकीय अधिवक्ता कार्यालय में तैनात थे. बेटी राजकुमारी के अनुसार सीने में दिक्कत होने के कारण बालागंज स्थित हेल्थ प्वाइंट हास्पिटल में चेकअप कराया गया. जहां डाॅ. शैलेंद्र कुमार यादव ने बताया कि फेफड़ों में हवा के साथ पानी भर गया है. जिसके कारण संक्रमण फैला है. स्थिति सुधारने के लिए ऑपरेशन करके पाइप डालना होगा.

राजकुमारी के मुताबिक उन्होंने डाॅक्टरों से आपरेश के इतर कोई इलाज पूछा. इस पर डाॅ. शैलेंद्र ने साफ इनकार कर दिया बोला कि अगर ऑपरेशन नहीं हुआ तो जान भी जा सकती है. इस पर राजकुमारी ने ऑपरेशन के लिए हामी भर दी. 15 अगस्त को रामखेलावन अस्पताल में भर्ती हुए. जिसके बाद डाॅ. शैलेंद्र ने डाॅ. उत्तम के साथ मिल कर ऑपरेशन कर दिया. इसके बाद भी राम खेलावन को सांस लेने में दिक्कत कम नहीं हुई. हॉस्पिटल में भर्ती के बाद राजकुमारी ने डॉक्टरों को बताया था कि पिता को मधुमेह नहीं है.

आरोप है कि डॉ. शैलेंद्र, डॉ. उत्तम ने मरीज को कई बार इंसुलिन लगा दिया. बेटी के अनुसार 19 अगस्त की शाम 7:30 बजे पिता की तबीयत बिगड़ने लगी. बार बार कहने के बाद भी काफी देर बाद डॉ. उत्तम आए और रामखेलावन को एक इंजेक्शन दिया. इसके बाद उनकी हालत और बिगड़ गई. इस बीच डॉ. शैलेंद्र ने परिवार के सदस्यों को कमरे से बाहर भेज दिया. करीब 15 मिनट बाद उन्होंने मरीज की मौत होने की जानकारी दी.




यह भी पढ़ें : लखनऊ जंक्शन पर सुरक्षा से खिलवाड़, लगेज स्कैनर और डिटेक्टर महीनों से खराब, रद्द हुईं महत्वपूर्ण ट्रेनें

ABOUT THE AUTHOR

...view details