लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, यहां दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई एक लड़की को अब तक अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है. जबकि प्रशासन द्वारा संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उक्त क्षेत्र को सील कर दिया गया है.
लखनऊ: अस्पताल की बड़ी लापरवाही, कोरोना पॉजिटिव मरीज को नहीं किया एडमिट - lucknow news
राजधानी लखनऊ में अस्पताल की लापरवाही के चलते एक कोरोना संक्रमित लड़की को 2 दिन बाद भी एडमिट नहीं किया गया.
![लखनऊ: अस्पताल की बड़ी लापरवाही, कोरोना पॉजिटिव मरीज को नहीं किया एडमिट सीएचसी अधीक्षक डॉ. ज्योति कामले](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:12:10:1594572130-up-luc-03-carelessness-of-health-department-brk-up10059-12072020201216-1207f-02223-82.jpg)
यह मामला राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित सिसेंडी गांव का है. जहां एक 16 वर्षीय लड़की की कोरोना वायरस रिपोर्ट दो दिन पहले पॉजिटिव आई थी, लेकिन अब तक उसे अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है. जबकि लड़की की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एरिया को सील कर दिया. वहीं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते लड़की को एडमिट नहीं किया गया.
मामले को लेकर मोहनलालगंज सीएचसी अधीक्षक डॉ. ज्योति कामले ने बताया कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं मिली थी कि मरीज को एडमिट कराया जा सका है या नहीं, लेकिन जानकारी मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई की गई है. मरीज को अस्पताल में एडमिट कराया जा रहा है.