उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बिल नहीं दे पाया मरीज, अस्पताल ने बनाया बंधक - लखनऊ का सनराइज हॉस्पिटल

राजधानी के एक प्राइवेट अस्पताल में मरीज के बिल न अदा कर पाने पर बंधक बनाने का मामला सामने आया है. मामला संज्ञान में आने पर सीएमओ ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई की बात कही है.

बिल का पैसा ना देने पर मरीज को बनाया बंधक.

By

Published : Jun 29, 2019, 1:12 PM IST

लखनऊ: राजधानी के सनराइज हॉस्पिटल में एक मरीज को इलाज के बाद लंबा चौड़ा-बिल थमा दिया गया. वहीं जब मरीज हॉस्पिटल के बिल का भुगतान नहीं कर सका तो उसे बंधक बना लिया. मामले पर सीएमओ का कहना है कि जांच कराई जा रही है, सही पता चलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

बिल का पैसा न देने पर अस्पताल ने मरीज को बनाया बंधक.
  • त्रिवेणी नगर सिटी 60 फुट रोड स्थित सनराइज अस्पताल प्रशासन ने एक मरीज को बंधक बना लिया.
  • मरीज का आरोप है कि मेरे टूटे हाथ पर प्लास्टर चढ़ाने के एवज में अस्पताल प्रशासन ने 22 हजार का बिल थमा दिया.
  • जब मरीज ने बिल भुगतान में असमर्थता जताई तो अस्पताल प्रशासन ने मरीज को बंधक बना लिया.
  • सोशल मीडिया के जरिए मामले की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री और सीएमओ कार्यालय पहुंची.
  • सीएमओ कार्यालय से फोन आने पर अस्पताल संचालक ने मरीज को एंबुलेंस से बलरामपुर अस्पताल भेज दिया.
  • सीएमओ का कहना है कि तीमारदार का बयान दर्ज कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details