उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजभवन में उद्यान विभाग लगाएगा तीन दिवसीय शाकभाजी पुष्प प्रदर्शनी - लखनऊ समाचार

प्रदेश सरकार लगातार किसानों की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर है.यही कारण है कि प्रदेश सरकार के अधिकारी व मंत्री लगातार बैठक कर किसानों की समस्याओं को दूर करने के प्रयास कर रहे हैं. इतना ही नहीं प्रदेश सरकार लगातार नई-नई योजनाओं द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने में लगी हुई है.

तीन दिवसीय शाकभाजी पुष्प प्रदर्शनी
तीन दिवसीय शाकभाजी पुष्प प्रदर्शनी

By

Published : Jan 19, 2021, 2:29 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश उद्यान विभाग प्रादेशिक फल और शाक भाजी पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन राज भवन प्रांगण में करने जा रहा है. 3 दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में इच्छुक उद्यान और गृह वाटिका प्रेमी 28 जनवरी तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. राजभवन में आयोजित होने वाली यह प्रदर्शनी ऐतिहासिक स्थल के 63 वर्गों में आयोजित की जाएगी. इस प्रदर्शनी की प्रतियोगिता का पंजीकरण 28 जनवरी तक राजकीय उद्यान आलमबाग में किया जाएगा. इसके लिए इच्छुक उद्यान व गृह वाटिका प्रेमी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं. यह जानकारी उद्यान निदेशक डॉक्टर आर के तोमर ने दी.

किसानों की आय में बागवानी का महत्वपूर्ण स्थान
प्रदेश सरकार किसानों की आय में वृद्धि के लिए लगातार प्रयासरत हैं. ऐसे में किसान अपने खेतों में परंपरागत खेती के साथ बागवानी फसलें बोयें तो उन्हें इससे अच्छा खासा लाभ मिलेगा. उद्यान विभाग के निदेशक आरके तोमर का कहना है कि निश्चित रूप से बागवानी वाली फसलों से किसानों को अधिक मुनाफा होगा और सरकार का जो किसानों की आय दोगुनी करने का सपना है, वह भी साकार हो सकेगा.

सिंचाई व जल संसाधन विभाग के 6 अभियंताओं को मिली तैनाती
सिंचाई और जल संसाधन विभाग द्वारा 6 सिविल संवर्ग के अधीक्षण अभियंताओं को स्थानांतरित करते हुए नवीन तैनाती प्रदान की गई. जिन अधीक्षण अभियंताओं का स्थानांतरण किया गया उनमें आलोक चतुर्वेदी, कौशलेंद्र प्रसाद पांडे, अवधेश कुमार शर्मा, संतोष कुमार पांडे, धर्मेंद्र कुमार व किरण पाल सिंह वर्मा प्रमुख हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details