उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज इन राशियों पर है शनिदेव की नजर, जानिए अपनी राशि का हाल… - लखनऊ खबर

आज तारीख है 20 नवंबर 2021 दिन शनिवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा, क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल...

आज इन राशियों पर है शनिदेव की नजर
आज इन राशियों पर है शनिदेव की नजर

By

Published : Nov 20, 2021, 6:37 AM IST

मेष
आज के दिन आप अपने पिता से बातचीत करते समय सावधानी बरते क्योंकि आपकी कही कोई बात उन्हें चुभ सकती है. वे इसे अपने दिल पर ले सकते है लेकिन आपसे कहेंगे नहीं. इसलिए आप पहले से ही इस बात को लेकर सजग रहे.लेन-देन में सावधानी रखें. मेहमानों का आगमन होगा.

शुभ रंग:संतरी
शुभ अंक:9

वृष
नौकरी कर रहे लोगों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा व उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में प्रशंसा मिलेगी. सरकारी अधिकारियों के लिए आज का दिन नए अनुभव वाला होगा व उन्हें अपने सीनियर्स से पूरा सहयोग मिलेगा. पुरानी झंझटों से राहत रह पाएगी. क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखना होगा. व्यस्तता रहेगी.

शुभ रंग:हरा
शुभ अंक:1

मिथुन
विवाहित लोगों का अपने साथी के साथ मतभेद हो सकता हैं व उन्हें अपने करियर तथा जीवनसाथी के बीच सामंजस्य स्थापित करने में समस्या आएगी. कई ऐसे अवसर आयेंगे जब आप अपने करियर पर ज्यादा ध्यान देंगे इससे आपके साथी में निराशा का भाव आ सकता है. सही समय पर लिए गए फैसले लाभ दिला सकते हैं. आवास संबंधी समस्या हल होने के योग हैं.

शुभ रंग:सफेद
शुभ अंक:8

कर्क
महिलाओं को मुख्यतया आज के दिन अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है. आप अपने शरीर में कमजोरी का अनुभव कर सकती हैं व साथ में मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहेगा.शत्रु सक्रिय रहेंगे. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें.

शुभ रंग:स्लेटी
शुभ अंक:7

सिंह
भाई-बहन आपसे निराश हो सकते हैं, इसलिए अपने विचारों को खुला रखे और उनकी बातो को उचित सम्मान दे. अपने गुस्से को नियंत्रण में रखे अन्यथा बात और ज्यादा बिगड़ सकती हैं. संतान की इच्छा पूरी होगी. शत्रु सक्रिय रहेंगे. घर-बाहर तनाव रहेगा. वाणी पर नियंत्रण रखें.

शुभ रंग:केसरी
शुभ अंक:6

कन्या
इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अपने करियर को लेकर आशंका खत्म होगी तथा वे एक ठोस निर्णय ले पाएंगे. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को संयम रखने की आवश्यकता होगी व धैर्यपूर्वक आगे की परीक्षा के लिए तैयारी करनी होगी.

शुभ रंग:नीला
शुभ अंक: 4

तुला
नौकरी कर रहे लोगों के लिए आज कुछ मुश्किलें आ सकती हैं. काम का ज्यादा बोझ होने के कारण आप तनाव में रह सकते हैं. इस दौरान ऑफिस में आपको लेकर गलत धारणा भी बन सकती हैं जिस कारण आपको परेशानी होगी.सुख के साधन जुटेंगे. कानूनी बाधा दूर होगी. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. लाभ में वृद्धि होगी. कुसंगति से बचें.

शुभ रंग:पीला
शुभ अंक:9

वृश्चिक
आपका अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बातों को लेकर मतभेद हो सकता हैं व आपसी झगड़ा खुलकर बाहर आ सकता हैं. कुछ ऐसी बातें होंगी जो आपको आशंकित करेंगी व दोनों का एक-दूसरे पर विश्वास कमजोर होगा. धनार्जन होगा. पूँजी निवेश संबंधी कार्यों में सावधानी रखें. आत्मविश्वास बना रहेगा. कारोबार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.

शुभ रंग:गुलाबी
शुभ अंक:5

धनु
छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा व उन्हें अपने सीनियर्स का भी पूरा सहयोग मिलेगा. इस दौरान आपके आधे-अधूरे प्रोजेक्ट्स भी पूरे होंगे व पढ़ाई का बोझ थोड़ा कम होगा.दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. भागदौड़ रहेगी. दु:खद समाचार मिल सकता है. धैर्य रखें.

शुभ रंग:भूरा
शुभ अंक:3

मकर
व्यापार के क्षेत्र में कुछ नए शत्रु बन सकते हैं जो आपका अहित कर सकते हैं. इसलिये हमेशा चौकन्ना व सजग रहे तथा अपने चारों ओर खासकर ध्यान बनाए रखे ताकि कोई अनहोनी ना हो.बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा लाभदायक रहेगी. कला के क्षेत्र में इच्छित सफलता मिलने के योग हैं. सरकारी राज्यपक्ष के कामों में पर्याप्त सावधानी रखें. मित्रों से मदद मिलेगी.

शुभ रंग:ग्रे
शुभ अंक: 2

कुंभ
यदि आप भारी सामान उठाते हैं तो सचेत रहे क्योंकि रीढ़ की हड्डी में मोच आ सकती है. यदि इस ओर ध्यान नही दिया तो यह समस्या आगे चलकर बढ़ भी सकती है. इसलिये पहले से ही इस ओर ध्यान बनाये रखे.अपने व्यसनों पर काबू रखना चाहिए. विवाह संबंधी प्रस्ताव आएँगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

शुभ रंग: महरून
शुभ अंक: 7

मीन
परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ संकेत मिल सकता है. भाई-बहन से आपका लगाव और बढ़ेगा. बच्चों के कारण थोड़ा परेशान रह सकते हैं किंतु उनकी चंचलता आपको आनंदित भी करेगी.नए अनुबंध हो सकते हैं. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. साझेदारी में शुरू किया गया कार्य लाभ के अवसरों को बढ़ा सकता है.

शुभ रंग:आसमानी

शुभ अंक:6

ABOUT THE AUTHOR

...view details