उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था हुक्का बार, धुआं उड़ा रहे आठ लोग गिरफ्तार, संचालक हुआ फरार - Bachelors Cafe And Restaurant

न्यायालय ने राजधानी में हुक्का बार चलाने पर प्रतिबंध लगा रखा है. इसके बावजूद शहर में चोरी छिपे कई रेस्टोरेंट में हुक्का बार चलाए जा रहे हैं. पुलिस की कार्रवाई कई मामले सामने आ चुके हैं. बीती रात तालकटोरा थाना क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि रेस्टोरेंट का संचालक फरार हो गया.

म

By

Published : Jan 2, 2023, 1:28 PM IST

लखनऊ : तालकटोरा थाना क्षेत्र के पाल तिराहे (Pal Tiraha of Talkatora) पर स्थित बैचलर कैफे एंड रेस्टोरेंट (Bachelor's Cafe And Restaurant) की आड़ में बिना अनुमति हुक्का बार चलाने की सूचना पर पुलिस कड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने छापा मारकर रेस्टोरेंट में धुआं उड़ा रहे आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि कार्रवाई के दौरान संचालक भाग निकला. पुलिस ने मौके से तीन हुक्का, तीन पाइप सहित फ्लेवर के कई पैकेट बरामद किए हैं. अब पुलिस हुक्का बार संचालक की तलाश कर रही है.


न्यायालय और पुलिस की तमाम मनाही (Prohibition of Court and Police) के बावजूद हुक्का बार खोलकर नशेबाजी करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. ज्यादातर हुक्का बार रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हैं. कई बार छापेमारी और गिरफ्तारी के बावजूद इस पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है. रविवार देर रात तालकटोरा थाने की पुलिस ने एक रेस्टोरेंट में छापेमारी करते हुए वहां से हुक्का व उसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने रेस्टोरेंट में धुआं उड़ा रहे आठ लोगों गिरफ्तार कर लिया जबकि रेस्टोरेंट का मालिक फरार हो गया है.

तालकटोरा थाना प्रभारी रिकेश कुमार (Talkatora police station in-charge Rikesh Kumar) ने बताया कि तालकटोरा के पाल तिराहे (Pal Tiraha of Talkatora) पर स्थित बैचलर कैफे एंड रेस्टोरेंट में हुक्का बार चलने की कई शिकायतें मिल रही थीं. बीती रात छापे के दौरान रेस्टोरेंट में हुक्का बार चलता मिला. पुलिस के पहुंचने पर वहां भगदड़ मच गई इसका फायदा उठाकर संचालक दिव्यांशु यादव उर्फ बॉबी भाग निकला. हालांकि हुक्का पी रहे आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी पर केस दर्ज कर रेस्टोरेंट संचालक की तलाश में दबिश दी जा रही है.

यह भी पढ़ें : जिम की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर हड़पे 85 लाख रुपये, मालिक समेत दो लोगों पर एफआईआर दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details