लखनऊःकोरोना वायरस को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी हुक्का बारों को बंद करने का आदेश दिया था. लेकिन इसके बावजूद कई हुक्का बार अभी भी संचालित हो रहे हैं, जिस पर पुलिस ध्यान नहीं दे रही है.
लखनऊः हुक्का बार में दबंगों ने दो युवकों को बुरी तरह पीटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - बार संचालक
सरकार के आदेश के बावजूद राजधानी लखनऊ में चोरी छिपे बार चलाए जा रहे हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब बुधवार की रात एक बार संचालक ने दो युवकों की पिटाई कर दी.
बार संचालक ने दो युवकों की पिटाई की.
ताजा मामला थाना विकास नगर क्षेत्र का है. यहां स्थित यू फोरिया हुक्का बार जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद अभी भी संचालित किया जा रहा था. मामले का खुलासा तब हुआ, जब बार संचालक और उसके साथियों ने बुधवार की रात दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी. यह घटना पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई.
इसे भी पढ़ें-बस्ती: सड़क हादसे का वीडियो आया सामने, साहित्यकार स्वर्गीय सर्वेश्वर दयाल सक्सेना के नाती की हुई थी मौत