उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटी ने प्रेमी से रचाई शादी तो परिजनों ने उतारा मौत के घाट, 80 किमी. दूर नहर में फेंकी लाश - शीतल चौधरी

राजधानी दिल्ली ऑनर किलिंग के मामले से एक बार फिर शर्मसार हुई है, जहां बेटी की शादी से खफा होकर परिजनों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने घटना में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
80 किमी. दूर मिला गुमशुदा का शव.

By

Published : Feb 22, 2020, 2:06 PM IST

Updated : Feb 22, 2020, 2:21 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जहां बेटी की शादी से खफा होकर परिजनों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. हैरानी की बात यह है कि परिजनों ने बेटी की हत्या कर शव को 80 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की एक नहर में फेंक दिया. आरोपियों में लड़की की मां सुमन, पिता रविन्द्र, ताऊ संजय, फूफा ओम प्रकाश, कजन भाई प्रवेश को गिरफ्तार किया है. मृतक लड़की शीतल चौधरी अपने परिवार के साथ न्यू अशोक नगर में रहती थी.

80 किमी. दूर मिला गुमशुदा का शव.
घटना में सभी आरोपियों को किया गया गिरफ्तार.
तीन साल पहले की थी शादीपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक शीतल चौधरी अपने पड़ोस में रहने वाले अंकित भाटी से प्यार करती थी. दोनों पिछले तीन साल से रिश्ते में थे. पिछले साल अक्टूबर में दोनों ने आर्य समाज मंदिर में पहुंचकर शादी कर ली और इस बात का पता जब परिजनों को चला तो परिजनों ने लड़की को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही अपने फैसले पर अडिग रहे. इस बात से खफा होकर परिजनों ने 18 जनवरी की रात शीतल की हत्या कर दी. लड़की की हत्या करने के बाद उसे देर रात 80 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ ले गए, जहां शव को नहर में फेंक दिया.प्रेमी ने दर्ज कराई थीगुमशुदगी की रिपोर्टलड़की का प्रेमी अंकित भाटी लगातार शीतल को फोन कर रहा था, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था. पति ने न्यू अशोक नगर थाने में पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की. पुलिस को परिजनों ने लड़की के बुआ के घर जाने की जानकारी दी. पुलिस जब बुआ के घर पहुंची तो शीतल वहां भी नहीं मिली.कॉल डिटेल के जरिए खुला राजपुलिस की गहन जांच के बाद भी जब शीतल का कोई पता नहीं चला तो पुलिस ने शीतल के परिजनों की कॉल डिटेल निकाली. इसके बाद परिवार शक के घेरे में आ गया और शक के आधार पर पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की.

इसके बाद परिजनों ने पूरा मामला कबूल कर लिया. खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस ने अलीगढ़ पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद पता चला कि 30 जनवरी के दिन नहर में एक लाश मिली थी, जिसकी शिनाख्त न होने पर 2 फरवरी को अंत्येष्टि कर दी गई. हालांकि शीतल के कपड़े और कुछ सामान के जरिए दिल्ली पुलिस ने शीतल की पहचान की.

पढ़ें- भारत दौरे पर ट्रंप, मोदी के समक्ष उठाएंगे धार्मिक स्वतंत्रता का मुद्दा

फिलहाल राजधानी दिल्ली को ऑनर किलिंग के मामले ने जहां एक बार फिर शर्मिंदा किया है, तो वहीं दूसरी ओर सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Last Updated : Feb 22, 2020, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details